Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Shayari in Hindi अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो सैड शायरी i की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है. कभी-कभी हम किसी की याद में ये किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हो जाते हैं. ऐसे समय मे हम अपने दिल की बात और तकलीफ़ को किसी के सामने ज़ाहिर भी नहीं कर पाते है. जब हम अपने गम को किसी के साथ शेयर नहीं करते है तो उससे हमारा दुख और बढ़ता है तथा हमे और अधिक तकलीफ़ का सामना करना पड़ता हैं. हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं.
कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते हैं. ऐसे में यह सैड शायरी आपकी मदद करेगी . आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सैड शायरी हिंदी में लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं
Also Read :- दुश्मनी पर शायरी | Dushman ki Shayari

If you are also very sad in the memory of someone or the sorrow of separation, then with the help of Sad Shayari i, you can also convey your heart to others with the help of words. Sometimes we become very sad in the memory of someone because of the sorrow of separation. At such a time, we are not even able to express our heart’s feelings and pain in front of anyone. When we do not share our sorrow with anyone, then our suffering increases and we have to face more trouble. There comes a time in the life of all of us when we are going through a very sad time.
Sometimes the sadness of being separated from someone, sometimes the sorrow of losing something, sometimes the sorrow of remembering someone, we are always facing some misery. In such a situation, this Sad Shayari will help you. Today we have brought for you some such Sad Shayari in Hindi, with the help of which you can convey your sorrow to others.
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे;
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे;
आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की;
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे.
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना.
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,
उदास करती है मुझे गम की तरह,
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह.
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है.
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया.
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे.
जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही.
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे.
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं.
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा.
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे.
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता.
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.
Sad Shayari for Broken Lover
The wounds are so deep, what should I do?
We ourselves have become the target, what to do with Oro?
We died but our eyes remained open,
Because our eyes are waiting for them.
I wish one day such a thing also comes;
Let the moment of time stop;
Be the only one in front of you;
And Omar passes away.
What to do about that which is not known
What to do that prayer which has no effect,
How to say that our age should be given to you,
Don’t know what our age is next moment.
The pain of sorrow surrounds me,
When this happens in your memory for a moment,
I don’t know when that day will come
When every moment of this life will pass with you.
Love is a matter, not a dream,
This is the way in which not everyone is successful.
Those who get the destination on their fingers are happy,
But there is no account of those who went mad.
used to love them more than life;
Remember them day and night;
Those roads are no longer passed through;
Where he used to sit and wait for them.
The pain is starting to hurt now,
Pain has started crying on its own sorrow,
Now we will not feel pain from pain,
Because the pain has touched us and started sleeping on its own.
Loved you dearly,
You have settled in this heart like this,
This heart has not forgotten you till today,
But you made him cry with tears of sorrow.
Arzoo’s lamps will keep burning in the heart,
Pearls will keep coming out of my eyes,
You become a Shama and light up the heart,
We will keep melting like wax.
We were not the ones to live on someone’s wish;
We were not to die on anyone;
Got used to remembering you;
Otherwise we were not to remember anyone.
If the floor in front does not turn the way,
Do not break the dream which is in your mind,
You will get success at every step,
Don’t leave the ground just to touch the sky.
Your memory comes like darkness,
makes me sad like sorrow,
I’m just waiting for that day
When you will come in my life like a morning.
Who is afraid of death in love,
who does love,
The whole world is fascinated by a friend like you,
But who dies on you like us.
Believe that you are not in front of me
But you live in my heart,
is with me in all my sorrows,
And laughs with me in every happiness.
There is a smile on the face,
There is a tear in the eyes,
When you call me yours
The curse comes upon itself.
He made my life sad
made a paradise full of happiness
God heard my call
Made my friend my desired vow.
There will be dreams in sad eyes,
Sometimes you will cut and sometimes you will get roses,
Read the book of my heart through my eyes and see,
Somewhere your memories will meet you somewhere.
Tried to know you
you never paid attention to me,
You had deep faith in the people,
He did not believe the one who thought his own.
You will remain incomplete without us,
Ever wished someone himself would say,
If we are not there then this situation will not happen.
We will meet many but no one will be crazy like us.
Seeing the lines of the hands, it cries, now this heart
Everything is there in it, but not only your name.
Don’t think we can forget you
You do not know that you will keep it hidden in your heart,
Do not see you in our eyes from afar,
That’s why we will keep bowing our eyes.
I have met strangers in the journey of life,
We will not erase these memories,
If it is your nature to remember,
So promise we will not forget you too.
Who is hiding in the heart as pain
Who is prickly in it by staying there?
On one side is the heart and on one side is the mirror,
Let’s see who breaks first this time.
Leaves may fall but trees cannot.
The sun may sink but the sky cannot,
The earth may dry up but the ocean cannot,
The world may forget you but we cannot.
Whether he just kept looking at me,
He kept playing with my life like this,
Never landed in the lake of my life,
Just sitting on the shore kept throwing stones.
Found you dreams started coming true;
You strangers began to look like yourself today;
Wouldn’t have believed on one’s own luck;
You started living in my heartbeat.
There is nothing more fun to lose than to gain,
There is nothing more fun than sleeping with closed eyes,
Tears became words and words became words,
The fun of being someone in this ghazal is something else.
The cage of breath will break someday,
This traveler will be left in some way,
If I am alive now then talk to me.
Do you know when God will get angry with us?
Never get angry, I do not know how to persuade,
Never go far, I don’t know how to call near,
If you forget, it’s your choice
We can’t even forget.
Life is incomplete without you dude,
If you meet then life is complete man,
With you all the happiness of life,
To laugh with others is mazboori hai yaara.
Thousands of things make up a secret,
Saaz is formed by the union of seven notes,
Even the shroud is not found on the death of the lover,
And the crown becomes on the death of the beauties.
Sad Breakup Shayari for Gf / Bf in Hindi
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे.
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता.
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है.
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए.
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते.
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा.
सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया.
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.
यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है.
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार.
जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी.
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं.
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो.
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई.
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं.
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है.
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है.
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,
मज़ाक किया करते है इस जमाने में.
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर.
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए.
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये.
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही.
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे.
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था.
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है.
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए.
Breakup Shayari for Gf / Bf in Hindi
We can’t be angry with you,
Of course you forget us and sleep,
But we can’t sleep without remembering you.
We went to his street,
So he started showering flowers,
When his mother saw him,
Along with this roses also started coming.
The spectacle of the heart is not seen,
The broken star is not seen,
Let me give you all my happiness,
I can’t see your sad face.
Love is also a strange thing,
Somewhere someone is very happy with his love,
So somewhere someone is costing his love,
Trust me man love is very interesting thing.
I kept thinking like this all the time,
Where was my desire left?
He broke my heart so fiercely,
Haven’t been able to recover till today.
If we had to break, we would not have made a relationship,
If there was no hope, we would not have made dreams,
This time we are on your love,
If there was no trust, I would not have extended my hand for love.
It is said that people give their lives in love,
But who can’t give time to anyone,
What will he give his life?
Thank you for coming in dreams,
Thank you for beating heart
Who does today where I love someone so much,
Thank you for including us in your life.
There is a depth in the sea of heart,
Missed you from the same depth,
The day we forget you,
Understand that our death has come.
Don’t settle anyone in flowers
Only dreams live in flowers,
If you want to settle, then settle in the heart,
Because only you reside in the heart.
Dude who ever in our eyes
Couldn’t even see a tear
sorry today is ours
There is a stream of tears flowing.
Those people are very lucky in life,
Those who get love for love,
But I am the most unlucky in the world,
The one who never got love even after making love, neither a friend.
when that girl first me
Seeing the bar smiled,
That’s when we understood
The girl will make us cry throughout her life.
How have we heard even when we ask your condition,
Those who love speak less and cry more.
If your smile comes back from being lost,
So you have the right to keep distance from me.
Thought we would torture them,
Will burn them by taking someone else’s name,
Then I thought I would be in pain by tormenting them,
Then how can we persecute them?
If there is day, then there will be night too,
Don’t be sad, she will talk to him sometime.
That love is so sweet
If there is life, we will also meet.
She got separated from us and made these distances,
Don’t know why this love has become incomplete,
Now what if we get pricks?
At least all his wishes were fulfilled.
He used to yearn to meet us sometime;
Today they shy away from my shadow;
We are also there, the heart is also there;
Know how people change like this.
Hole hole someone remembers,
Someone smells my every breath,
Thank that stranger every moment,
Who teaches love to this nachiz.
Now life is not possible without you,
Now it is not easy to settle someone else in this heart,
When we would have come to you leaving everything behind,
But you have never called us from the heart.
The destination was also his, the path was also his.
I was the only one, the rest of the convoy was also his.
He also thought of moving in together,
And later the decision to change the path was also his.
Now there is no love in this era,
Because people no longer love
Let’s joke in this age.
Don’t give us the fear of spark,
We are sitting in our hearts with a river flowing,
Oh when we would have been burnt in this fire,
But we are sitting ourselves soaking in tears.
No one has ever been found, we have ever become ours,
Even if we got that, we were just the edge,
Every dream is broken here,
Now just waiting has been found by becoming a support.
We know you live for the time being,
Watch GK for once only for us,
What is the heart of this nachiz,
We will even give our lives to get you.
We just got lost in the world of dreams,
I was conscious, yet became intoxicated,
What was the magic in that stranger’s face,
I don’t know why we became him.
The river of loyalty never stops,
A lover never bows in love,
is silent for the sake of someone’s happiness,
But don’t you understand that I don’t feel sad.
I promise to support you every moment,
Why is there so much belonging to you,
We will never forget to think that you,
You have a promise to be with me every moment.
Your coming in my dreams was your fault,
And it was my fault to love you,
Somebody came in life for a moment or two,
And take it as my own sir, that was my fault.
There is so much pain in this heart but we do not realize,
Someone was very special but he is not near,
His love ruined us,
And they say that this is not love.
There was a fire in this heart when he was angry,
The difference was when they parted,
By doing that favor to us, he could not give anything,
But he gave a lot when he became webfa.
Sad Breakup Shayari
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है.
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है.
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है.
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है.
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही.
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है.
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते.
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे.
उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके.
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते.
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,
हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,
लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई.
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी देदी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी.
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो.
जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते.
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,
न कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,
बस हमेशा मुस्कुराना और अपना ख्याल रखना.
कभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो.
हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,
क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है.
मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने वाले थे वही रास्ता मोड़ गये.
Sad Breakup Shayari for Gf / Bf
When a thought strikes this heart,
So the heart becomes silent even without wanting,
No one can say anything even after saying everything.
And someone says everything without saying anything.
We can’t show you how much sorrow is there,
Can’t show you how deep the wound is
Just look at our tears
These tears have fallen, how many we cannot count you.
Now we have learned to play with pain
Now that we have learned to live with webfi,
Can you tell my friends how much our heart is broken?
Now we have learned to sleep wearing a shroud before death.
This time has changed and this story has changed,
Now I only have old memories of them,
Do not apply ointment on my wounds,
Because this is the only remaining sign of his with me.
He talks about love
But they do not realize the pain of love,
Love is the moon that is visible to all,
But getting it is not a matter of everyone.
Changing of time doesn’t hurt so much,
How much it hurts to change someone.
Do not shed tears in everything,
Do not tell everything from the heart to everyone,
This is the city of salt,
That’s why the wounds are not shown to everyone here.
If we are lost, we will never be able to find it,
We’ll go where we can never come,
The day you realized my love,
You will regret a lot because
We will go there from where you will not be able to call again.
We wanted him a lot but could not get it.
He could not bring anyone else into his thoughts except him.
The tears in my eyes dried up seeing them,
But he could not smile seeing anyone else.
No one’s tears come unless there is pain,
Do not hurt anyone’s heart without reason,
Listen to this, open your ears
Do not decorate your dreams by breaking someone’s dreams.
The wish was so much that they could not be seen,
The injury was on the heart so it was not visible,
If we wanted to erase all the distances,
But the distance was so much that it was not erased.
Our desire made that webfa happy,
And that webfa in return gave silence,
If I asked, I had prayed to that Lord to die.
But he also gave us life to suffer.
It is not necessary to have support to live,
It is not necessary that what we consider to be ours is ours.
Many boats drown in the middle,
It is not necessary that every boat has an edge.
The moments that have passed can’t come back.
Can’t feed back dried flowers
Sometimes it seems that he must have forgotten us,
But this heart says that they can never forget us.
We will pray to keep your eyes on them,
no one ever question us,
If there is a desire in the heart to see us happy,
Just always smile and take care of yourself.
never hurt anyone so much,
Never torture anyone for yourself,
Whose breath is your love,
Never make anyone yearn for those words.
We have only one shame from life,
Why we could not get happiness, why we have got this sorrow,
We had done Ishq-e-Wafa to him.
Why is webfi only stitched after loyalty?
Those who gave me life, they left to die,
The one who loved me left me alone,
We also needed a companion to walk together,
Those who were going to walk together, the same path was turned.
Painful Sad Shayari for Girlfriend
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे.
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है.
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे.
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है.
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये.
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है.
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते.
अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है.
अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो,
क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो,
भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में,
लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो.
क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि गलती हमारी ही थी,
क्यों हम बेदिल इंसान से दिल लगा बैठे.
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है.
हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं.
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है.
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो.
ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई,
इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,
अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,
अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई.
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे.
कोई मरतो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में.
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई.
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने.
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ.
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया.
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है,
पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है.
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत.
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ.
love the one who loves you
Hate you more than yourself,
If you ask him to stop for a moment or two,
And wait the whole life for those two moments.
Love is love, everyone does
Everyone is afraid of losing it,
We neither love nor love,
We just yearn to get a smile from you.
We cried with our eyes and smiled with our lips,
We just sat down to play Ishq-e-Wafa with him,
He could not give us even a moment of his love,
And we robbed them every moment.
Love teaches everyone to live,
Teaches to die in the name of Wafa,
If you didn’t love then try it
It teaches to bear every pain.
Today we cried by holding your memory on our chest.
We called you close in loneliness and cried,
I wanted to get you every time,
But every time we did not find you we cried.
She doesn’t come but sends her sign.
In dreams, old stories are sent,
How sweet are the moments of his memories,
But sometimes it sends water in the eyes.
Our tears would never have come in these eyes,
If he hadn’t looked back and smiled,
This sorrow will remain after his departure,
I wish he had not come in our life.
Now we like to be sad too,
It’s nice to be with no one
Now I’m away, I don’t care
Because I also like to come in someone’s memory.
If there has been any khata, then tell the punishment.
Why is there so much pain, just tell the reason for it,
Even if it’s late to remember you,
But you will forget, erase this thought from your heart.
Why we lost our heart unknowingly,
Why are we deceived in love,
What should we teach them now because the fault was ours,
Why do we fall in love with a heartless person?
We could not love the one who loved us,
And we could not get what we wanted.
It is not that I do not have your picture in my heart,
But maybe there is no streak of your name in my hands.
Do not say that getting love is a matter of luck,
Because you too have a hand in my ruin.
From this book of love,
Only two lessons remembered
Some settled like you,
Some of us were ruined.
We are happy at least someone talks to us,
If he says bad then what, at least someone remembers.
We love you by laying our eyelids,
This is the sin that we commit again and again,
By lighting many lamps of desires in the heart,
We look forward to meeting you in the morning and evening.
When someone is compulsively separated from you,
It is not necessary that the person is a webfa,
When someone gives you tears of separation,
He cries more than you in loneliness.
Don’t call me from your heart
Just don’t point us with your eyes,
I am away from you, I have compulsion,
Don’t torment me like this in loneliness.
At what point did this love of yours bring me,
There is sorrow in this heart, and Rusbai in the world,
Now it cuts every moment equal to centuries,
Now it seems that this separation of yours will kill you.
God never hate anyone,
Even if you do, never part it till doom.
No one dies in Ishq-e-Judaai,
But even living is not found in the loneliness of life.
Someone fills your sighs in the memories,
Someone misses you with every breath,
Everyone has to die, it is a reality,
But every day someone dies in your memories.
We have tried this life every moment,
We have found only sorrow in this life,
Who never knew us
We have established that webfa in this heart.
Most fought for you,
But we lost with our luck.
Get lost in my loneliness for only two moments,
I am yours and you are mine for two moments.
After breaking my heart, he fell asleep in someone else’s arms,
How easily did the name of webfi become a compulsion?
Praying, the breath also comes out in the same way,
The way we came out of your heart.
Now leave the tales of Wafao, don’t know how many are crying,
Who was with us earlier and now who has to be ours.
I was very fond of giving you pain.
We were also fond of suffering a lot.
Just take care not to die somewhere,
Your silence is very poisonous, I should not drink it anywhere.