इस वर्ष अक्षय कुमार अक्षय कुमार की 4 फिल्में आ चूंकि है। जिसमें से सभी फिल्में केवल फ्लॉप की श्रेणी में राखी जा सकती है। बॉलीवुड फिल्में भारत में लोगो के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है। लेकिन इस साल सभी मूवीस ने फैंस को सिर्फ निराश किया है। बड़े-बड़े अभिनेता जैसे अमीर खान और रितिक रोशन की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन अब इसी महीने 25 अक्टूबर 2022 को अक्षय कुमार की 5वीं फिल्म Ram Setu रिलीज होने वाली है। जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 12 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद कुछ लोगो का मानना है की यह फिल्म बॉलीवुड के डूबते ट्रेंड को बचाएगी।
Ram Setu एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। जो 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। जिसमें अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीस फिल्म के स्टार कास्ट के रूप में होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि राम सेतु फिल्म का ट्रेलर कैसा है? और क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके बॉलीवुड कि इज्जत बचा सकती है?
Ram Setu Trailer Review
ट्रेलर को 3-4 बार देखने के बाद पता चलता है की इसमें VFX का भी उपयोग किया गया है। लेकिन हर बॉलीवुड मूवी की तरह इस फिल्म के ट्रेलर में भी VFX कुछ खास नजर नहीं आते है। इसकी बजाय अगर रियल लोकेशन पर फिल्म शूट की जाती तो वह ज्यादा वास्तविक लगती। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्त्ववेत्ता(archaeologist) के रोल में दिखाई देने वाले है। जो भगवान राम के युग में बने राम सेतु की मिस्टरि को हल करेंगे। लेकिन ट्रेलर में अक्षय कुमार के किरदार बाकी फिल्मों जैसा ही है, उन्होने अपने कैरक्टर के साथ कुछ नया नहीं किया है। जैकलिन से एक्टिंग कि उम्मीद करना केवल आपको निराशा ही देगा। उन्हे ट्रेलर में देख कर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसा हो सकता है कि इस फिल्म कि कहानी काफी रोचक हो और इसमें छुपे हुए सरप्राइज़ हो। तब यह फिल्म देखने में लोगो को मजा आ सकता है।पूरी तरह से ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि ट्रेलर आपको बहुत ज्यादा एव्रेज अनुभव प्रदान करता है।
Ram Setu फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अब तो केवल उम्मीद करी जा सकती है कि फिल्म अच्छी हो। पूरी फिल्म कैसी होगी उसके लिए फैंस को 25 अक्टूबर तक का इंतेजार करना होगा।