Mama Bhanji Shayari
Mama Bhanji Shayari मामा और भांजी का रिश्ते में बड़ा प्रेम एवं स्नेह होता है। इस खूबसूरत रिश्ते पर हमने यहाँ लिखे है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
भांजी के साथ बिताया गया हर पल मामा को बड़ा सुहावना लगता है और यही बात भांजी पर लागू होती है। इस रिश्ते के अपनेपन को बयां करती ये मामा भांजी पर शायरी हर दिल में स्नेह की घंटिया जरूर बजाएगी।

Also Read :-Good Night Shayari in Hindi|गुड नाईट शायरी इन हिंदी
Mama Bhanji Shayari Status Hindi
There is great love and affection in the relationship between maternal uncle and niece. We have written here on this beautiful relationship, which you will like very much.
Mama cherishes every moment spent with niece and the same applies to niece. Describing the affinity of this relationship, this poetry on maternal uncle and niece will definitely ring the bells of affection in every heart.
मामा भांजी पर शायरी
मामा भांजी पर शायरी
हर दिन अपने कंधे पर खिलाते हैं,
गलती होने पर प्यार से समझाते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो बच्चे
जो आप जैसे मामा को पाते हैं।
सब कुछ भूल जाता हूं
जब सुनता हूं तेरे नन्हें कदमों की आहट,
क्या बताऊं तेरे बारे में
तुझे देखते ही चेहरे पर आ जाती है मुस्कुराहट।
मामा भांजी पर शायरी
बड़ी प्यारी लगती है
तेरे चेहरे की मुस्कान,
प्यारी भांजी है मामू की जान।
दौड़े चले आते हैं हम
सुनकर तेरी एक सूं,
मामा और मासी की भांजी है तू।
देखकर तुम्हें भूल गए हम अपने सारे गम,
मिल गई वो खुशी जिसे पाना चाहते थे हम।
खुशियों से झूम उठे थे जब
हमने सुना कि आपका हुआ है जन्म,
अभी आपको पता नहीं
कि आपके मामा हैं हम।
आंखों में मस्ती और मुंह में उंगली,
प्यारी भांजी मामा के कंधे पर बैठ कर घूमने चली।
उंगली पकड़कर आपकी
देखी है मैंने ननिहाल की हर गली,
बड़ा अच्छा लगने लगा वो बचपन
जब मैं बड़ी हो चली।।
जब करता हूं तुमसे बातें तो
मैं होता हूं अक्ल का कच्चा,
प्यारी भांजी को देखकर
मैं भी बन जाता हूं बच्चा।
छोटी-सी थी तू एक दिन
आज धीरे-धीरे चल रही है,
मामा की लाडली बिना बताए
घर की सैर पर निकल रही है।
मेरे होने की खुशी में आपने हर घर में मिठाई बंटाई,
बड़ी खुशनसीब हूं मैं जो आपके घर में भांजी बनकर आई।
बड़ा प्यार है हमारे रिश्ते में
यह बात हद से ज्यादा खरी हैं,
क्या बताऊं भांजी तुम्हें
तू ही इस मामा की परी है।
तन छोटा है पर मन की कल्पनाएं है बड़ी,
अपनी हरकतों से सारे दिन घर में लगाती है खुशियों की झड़ी।
मम्मी-पापा की आंखों का तारा,
ननिहाल में खुशियों का सितारा,
सारा दिन खिलाओ तुझे अपनी गोद में
तू है मामा की सबसे अच्छी यारा।
गोद में बैठ कर कई फरमाइशों को पूरा कराएं,
कभी बाहर जाऊं तो मीठी-मीठी चॉकलेट मंगवाए।
मन में नहीं किसी बात की चिंता
बिना बात की हंसे बिंदास,
मामा भांजी की यह जोड़ी
हर किसी के लिए है बड़ी खास।
मामा भांजी शायरी स्टेटस हिंदी
अपने कंधे पर बैठाकर
आपने बचपन में कराई है मुझे सवारी,
दुआ करती हूं भगवान से
कभी ना टूटे मामा भांजी की है यारी।
जब हो जाती है मुझसे गुस्सा तो रो-रोकर मुझे दूर भगाएं,
वरना हर वक्त यही देखे कि मामू टॉफी लेकर कब आएं.
न हूं मैं कृष्ण
न ही हूं सुदामा,
तेरे मुंह से हर दिन
सुनना चाहता हूं शब्द ‘मामा’।
बड़े अच्छे से याद है बचपन के वो दिन
जब मैं करती थी आपसे खूब सवाल,
आपके कंधे पर बैठकर घूमी हूं
देखा है आपके साथ पूरा ननिहाल।
हमेशा जिद करती है
सुनने को नई-नई कहानियां,
अपनी मीठी-मीठी बातों से उड़ा देती है
मामा के विकेट की गिल्लियां।
तेरी एक किलकारी सुनकर
परिवार के सारे सदस्य हो जाते हैं खड़े,
अपने छोटे-छोटे हाथों पैरों से
तू काम करती है बड़े।
मामा के साथ है
तेरी सबसे अच्छी यारी,
तू है पापा की परी और
मम्मा की राजकुमारी।
अपनी प्यारी-प्यारी अदाओं से
हर दिन दिखाती है नई अठखेली,
मेरी प्यारी भांजी है
मेरी खुशियों की पहेली।
कभी लाता हूं चॉकलेट तो आ पड़ती है झपट,
मेरी प्यारी भांजी है बड़ी नटखट।
हर उस क्षेत्र में सफलता मिले
जिसमें है तुम्हारी रूचि,
तेरे होने से मुझे मिली है
मामा बनने की खुशी।
तू साथ होती है तो ना कर सकता मुस्कुराहट को नजरअंदाज,
क्या बताऊं मैं तेरे बारे में
तू है मेरी खुशियों का राज।
मां बाप की लाडली मामा की गुड़िया है,
|मेरी प्यारी भांजी पूरे परिवार के लिए खुशियों की पुड़िया है।
हर आंगन में खुशियां लाने वाली
मेरी भांजी घर की शहजादी हैं,
तेरे होने से ही मामा बना मैं वरना इस दुनिया में करोड़ों की आबादी है।
बोलने में हकलाती है पर
वो किसी से नहीं डरती है,
उसके जैसा कोई नहीं
वो ही अंबर वो ही धरती है।
हर वक्त करती है चहचहाहट
जैसे हो कोई छोटी-सी चिड़िया,
खुशियों का माहौल सजाती है
हर वक्त प्यारी भांजी मामू की गुड़िया।
बड़ी याद आती है उन दिनों की
जब हम खेला करते थे तुम्हारे साथ,
अब बड़ी हो गई हो तुम
कभी-कभार ही हो पाती है मुलाकात।
तुमसे मिलने को करता है दिल
याद आती है बचपन की शैतानियां,
फिर से पुनर्जीवित करना चाहते हैं
मामा-भांजी की वो यारियां।
मेहनत और दृढ़ निश्चय से जीवन के हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है,
अपनी तारीफ भी ज्यादा ना करना चाहूं पर सच तो यह है कि भांजी हमारी है।
बड़ा अच्छा लगता है तेरे साथ रहना
तू है हमारे खुशियों की डायरी,
यूँ ही चलती रहें जिंदगी
यूँ ही चलती रहें मामा भांजी की शायरी।
मेरी प्यारी भांजी
बड़ा अच्छा लगता है जब मासूमियत के साथ
वो नन्हें-नन्हें कदम चला करती है,
अपनी शरारतों से सबका मन जीत लिया करती है।
पास होता है तो हर वक्त कुछ ना कुछ बोलता है
जैसे कबूतर करता हो गुटर गूं,
बड़ी याद आती है मुझे तुम्हारी
सुन ले यह बात छुटकू।
इतनी शरारतें भी मत किया करो छुटकी,
वरना हमें तुम्हारे साथ खेलनी होगी उठका-पटकी।
छोटी-सी है पर आंखें दिखा रही है हमें,
तेरे संग होने से खूबसूरत हो जाते हैं हर लम्हें।
यह भी पढ़ें: मामा को जन्मदिन की बधाई संदेश
Best Mama Bhanji Quotes in Hindi
shayari on maternal uncle
feed on your shoulder every day,
lovingly explains when there is a mistake,
those kids are lucky
Those who find an uncle like you.
forget everything
When I hear the sound of your little steps,
what should i tell about you
A smile comes on my face as soon as I see you.
shayari on maternal uncle
looks very cute
the smile on your face,
Dear niece is maternal uncle’s life.
we go running
listening to you,
You are the niece of maternal uncle and aunt.
Seeing you, I forgot all my sorrows,
We got the happiness that we wanted to get.
burst into tears of joy when
We heard that you were born
you don’t know yet
That we are your maternal uncle.
Fun in the eyes and fingers in the mouth,
Dear niece went for a walk sitting on maternal uncle’s shoulder.
holding your finger
I have seen every street of Nanihal,
That childhood started to feel very good
When I grew up
when i talk to you
I am raw of intellect,
seeing the lovely niece
I also become a child.
you were small one day
Today it’s going slowly
maternal uncle’s darling without telling
Going on a tour of the house.
In the happiness of being mine, you distributed sweets in every house,
I am very fortunate that I came to your house as a niece.
there is a lot of love in our relationship
This is more than true
what should i tell you niece
You are the angel of this maternal uncle.
The body is small but the imagination of the mind is big,
With her antics, she creates a wave of happiness in the house for the whole day.
apple of parents’ eyes,
The star of happiness in Nanihal,
feed you all day in my lap
You are Mama’s best friend.
Get many requests fulfilled by sitting on your lap,
Whenever I go out, I order sweet chocolates.
nothing to worry about
Laugh without talking,
This pair of maternal uncle and niece
It is very special for everyone.
mama bhanji shayari status hindi
sitting on your shoulder
You made me ride in my childhood,
pray to god
Never break the friendship of maternal uncle and niece.
When you get angry with me, drive me away by crying,
Otherwise, always see when Mamu will come with toffee.
i am not krishna
Nor am I Sudama,
every day from your mouth
I want to hear the word ‘Mama’.
I remember those childhood days very well
When I used to ask you many questions,
i rode on your shoulder
Have seen the complete Nanihal with you.
always insists
New stories to hear
Blows you away with your sweet words
Wickets of maternal uncle’s wicket.
hearing your cry
All the family members stand
with your little hands and feet
You work big.
is with uncle
your best friend,
you are papa’s angel
Mama’s princess
with your cute expressions
Every day shows new tricks,
my lovely niece
Riddle of my happiness
Sometimes when I bring chocolate, it comes in a jiffy,
My dear niece is very naughty.
success in every field
in which you are interested
I got you because of you
The joy of being an uncle.
When you are with me, I cannot ignore your smile,
what can i tell about you
You are the secret of my happiness.
The darling of the parents is the doll of the maternal uncle,
|My dear niece is a bundle of happiness for the whole family.
the one who brings happiness in every courtyard
My niece is the princess of the house,
I became uncle because of you, otherwise there is a population of crores in this world.
stutters in speaking
She’s not afraid of anyone
no one like him
The same sky is the same earth.
chirps all the time
like a little bird,
creates an atmosphere of happiness
All the time the beloved niece’s maternal uncle’s doll.
miss those days
when we used to play with you
you are grown now
Rarely do we get to meet.
longs to meet you
I miss the devils of childhood,
want to revive
Those friendships of maternal uncle and niece.
With hard work and determination, she is earning a name for herself in every walk of life.
I don’t want to praise myself too much, but the truth is that my niece is ours.
it’s nice to be with you
You are the diary of our happiness,
life go on like this
May the poetry of maternal uncle and niece continue like this.
my dear niece
feels great when with innocence
She takes small steps
She wins everyone’s heart with her mischiefs.
When he comes near, he says something or the other all the time.
Like a dove cooing,
i miss you so much
Listen to this Chhutku.
Don’t do so much mischief, Chhutki.
Otherwise we will have to play Utka-Patki with you.
She is small but her eyes are showing us,
Being with you makes every moment beautiful.
Also Read: Birthday Wishes Messages For Mama