Instagram Reels Viral करने के लिए 7 Tips – Instagram Reels Viral Tricks 2022

instagram reels viral kaise kare

Intagram Reels Viral Tricks 2022

Instagram Reels Viral Tricks 2022: दोस्तों! भारत में TikTok के बैन होने के बाद Instagram ने अपना शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म Instagram Reels लॉंच कर दिया है। Instagram का यह feature बहुत कम समय में बहुत popular हो गया। TikTok के बड़े-बड़े विडियो क्रिएटर Instagram Reels पर आकर अपने वीडियोज़ डालने लगे। और कई नए क्रिएटर भी यहाँ बहुत फ़ेमस हो रहें है उनके बहुत कम समय में हजारों,लाखों follower हो चुके है।

दुनियाँ में फ़ेमस सभी होना चाहते है ताकि खुद की एक पहचान बना सके। Instagram पर फ़ालोवर बढ़ाने के लिए Instagram Reels अभी सबसे अच्छा प्लैटफ़ार्म है। इसके लिए आपको Instagram Reels Viral Tricks 2022 इस बारें में अच्छे से जानना होगा। अगर आप पहले से Instagram Reels पर कंटैंट बनाते है या अभी स्टार्ट किया है तो आप चाहते है कि आपका विडियो भी वायरल हो और आपके भी लाखों फ़ालोवर हो जाएँ। दोस्तों यही बिल्कुल मुमकिन है, बस जो हम आपको यहाँ Instagram Reels Viral करने के 7 ऐसे तरीकों के बारें में बताने जा रहें है उन्हे फॉलो करें।

उससे पहले instagram के @creators page की एक पोस्ट पर नजर डाल लीजिये। जिसमें आपको reels विरल करने की कुछ tips दी गयी है।

1.Video Quality पर ध्यान दें

instagram reels viral kaise kare(step-1)

आप Instagram पर कोई भी reel(short video) बनाते है तो यह सुनिश्चित करें कि आपके विडियो कि quality बहुत अच्छी हो। ऐसे विडियो जो blur, pixeleted और clear दिखाई देते है उन्हे लोग ज्यादा देखना पसंद नहीं करते। इससे विडियो पर user engagement कम हो जाता है। इससे Instagram के algorythm को लगता है कि यह घटिया विडियो है तो ऑटोमैटिक उसकी reach कम हो जाती है।

Reels की विडियो जितना हो सके अच्छे केमरे से रिकॉर्ड करें। सही साउंड dubbing और voice matching करने पर ध्यान दें। आपके विडियो का साउंड और आपकी बॉडी की moments को जितना हो सके match करें। याद रखें विडियो में कभी भड़काऊ, खूनी और affensive चीजों व शब्दों का प्रयोग ना करें Insta. इसे बिलकुल पसंद नहीं करता, इसके लिए Instagram Reels Content Policy को जरूर पढ़े।

2.Daily Content अपलोड करें

instagram reels viral kaise kare(step-2)
जब आप एक अच्छा High Quality का Reels विडियो बना लेते है उसके बाद आपको डेलि कंटैंट को पोस्ट करना चाहिए। आप डेलि 3-4 या ज्यादा reels जरूर upload करें। इसके लिए आप पहले से अपने विडियोज को बना कर रख सकते है और समय-समय पर रोज reels video डालते रहें। आपको हर दिन अपनी स्टोरी(Story) पर कुछ ना कुछ एक्टिविटी से अपने करेंट followers को engage करके रखना है।

इससे Instagram को आप एक एक्टिव यूजर लगने लगते हो और Instagram आपके कंटैंट को ज्यादा प्रमोट करने लगता है। ज्यादा लोगो तक आपकी video पहुचने से reels के viral होने की संभावना बढ़ जाती है।

3.Unique कान्सैप्ट वाले Video बनाएँ

instagram reels viral kaise kare(step-3)

आपने देखा होगा कुछ लोग कुछ क्रिएटिव सा video बनाते है बहुत फेमस हो जाते है, क्योकि इनके विडियो का concept unique होता है। ऐसे कंटैंट ideas के बारें में विचार करें जो लोगो को entertain करें या चौक जाने पर मजबूर कर दें। जब किसी reels का concept और साउंड सबसे अलग होता है तो लोगो को वह ज्यादा पसंद आता है। अपनी सारी creativity का पूरा उपयोग करें।

कभी आपने नोटिस किया हो तो कुछ लोगो के का video sound इतना unique होता है कि उस साउंड पर लाखों creater reels बनाने लग जाते है। अगर किसी विडियो का आइडिया अच्छा होता है बाकी लोग भी आपके reels sound पर Remix करते है। जो एक तरह से आपका फ्री pramotion का काम करते है, तो आपकी popularity automatic बढ़ती रहती है।

जितना अच्छा आपका reels video होगा तो ज्यादा लोग लाइक, कमेंट्स और शेयर करेंगे। एक अच्छे यूजर इंगेजमेंट के कारण आपका विडियो वायरल हो सकता है। विडियो को मनोरंजक बनाएँ जिससे लोगो के चेहरे पर हसी आए।

 


अन्य पोस्ट पढ़े→


4.ट्रेंडिंग Sound पर reels बनाएँ

instagram reels viral kaise kare(step-4)

कोई साउंड ट्रेंड कर रहा है तो आप उस sound का use करके अच्छी reels क्रिएट करें तो आपके viral होने की संभावना बढ़ सकती है। क्योकि ट्रेंडिंग साउंड ट्रैक पर बहुत सारे क्रिएटर रील्स बनाते है। अगर साउंड ट्रेंडिंग है तो लोग उस पर बन रहे सभी प्रकार का कंटैंट देखना पसंद करेंगे। आप इस ट्रेंड में कुछ उल्टा-सीधा करके लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। Sound किसी भी viral शॉर्ट विडियोज़ में बहुत बड़ा रोल निभाते है। इसलिए बड़े क्रिएटर हर एक ट्रेंडिंग music/sound पर विडियो जरूर बनाते है, उनके हर विडियो वायरल हो जाते है और मिलियन्स बार देखे जाते है।

instagram reels viral kaise kare(step-4.1)

5.Viral विडियो पर Remix क्रिएट करें

instagram reels viral kaise kare(step-5)

जिस प्रकार से TikTok में duet एक बहुत अच्छा फीचर था उसी प्रकार से Instagram Reels में Remix उसी तरह का फीचर है। जिसमें आपको दूसरे क्रिएटर की विडियो पर अपना रिएक्शन दे सकते है, उसके act को कॉपी कर सकते है। इससे होता यह है कि मानलों आप किसी फेमस क्रिएटर की विडियो Remix करते है तो उसके फ़ालोवर हो सकता है कि आपकी videos भी देखने लगे। आपके पास आडियन्स बढ्ने लगेगी।


यह भी पढ़े→


6.सही #hashtag का प्रयोग करना

instagram reels viral kaise kare(step-6)

Reels क्रिएट कर लेने के बाद जब आप अपलोड करते है उस वक्त आपको caption में trending #hashtags का उपयोग करना चाहिए। एक hashtag आपके विडियो को categorize कर देता है। और फिर उस कैटेगरी में जब आप ऊपर आने लगेंगे तो आपकी instagram reel पर ज्यादा व्यू आएंगे। अच्छे #hashtags को ढूँढने के लिए इन वैबसाइट का प्रयोग करें-

इन वैबसाइट से आप ट्रेंड कर रहे hashtags को कॉपी करके अपनी reels video के caption में डालें।

7.अपनी niche अनुसार कंटैंट बनाएँ

instagram reels viral kaise kare(step-7)

पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको किस प्रकार के reels video बनाना है ताकि आप उस प्रकार कि आडियन्स को अपनी ओर आकर्षित कर सको। यहाँ मैं आपको कुछ instagram reels की niches के बारें में बताने जा रहा हूँ, अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एक niche(topic) का चुनाव करें और उसके around कंटैंट बनाना चालू कर दें।

Instagram Reels Niches Idea:

  • Funny Reels
  • Cricket Reels
  • Love Reels
  • Song Reels
  • Fitness Reels
  • Shayari Reels
  • Fashion Reels
  • Cute Babies Reels
  • Animal Reels
  • Nature Reels
  • Photography Reels
  • Hindi Dialogue Reels
  • Cooking Reels
  • and many more…

जब आप एक niche के अराउंड reels video बनाएँगे तो आपको उसमें रुचि लेने वाले followers जल्दी मिल सकते है। इसलिए अपनी niche को पकड़ कर रखिए। जो भी आपको आता है या जिसमें भी आपको रुचि हो उसे आप दुनियाँ के साथ शेयर कर सकते है।

1 thought on “Instagram Reels Viral करने के लिए 7 Tips – Instagram Reels Viral Tricks 2022”

Leave a Comment