Dil Ko chu jane wali Shayari
Dil Ko chu jane wali Shayari दोस्तो स्वागत है। आपका आज की एक और नयी पोस्ट में। दिल को छू लेने वाली दिल शायरी में इतनी शक्ति होती है कि आंखों में आंसू आ जाते है। तो दोस्तों कुछ ऐसी दमदार और दिल को छू लेने वाली शायरी आपको आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। अगर आप किसी और तरह की शायरी पढ़ना चाहते है तो उसका लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगा।
तो इसलिए दोस्तों आज की ब्लॉक पोस्ट में हमने आपके लिए प्यार भरी कुछ महत्वपूर्ण सूचना आपके साथ साझा कर रहे है।
Also Read :- Very Sad Shayari in Hindi – Painful Sad Shayari for Girlfriend

दिल को चुभ जाने वाली शायरी
Welcome friends. Yours in another new post today. Heart touching poetry has so much power that tears come in the eyes. So friends, you will find some such powerful and heart touching poetry in this post. If you want to read any other type of poetry, then you will also find its link below.
So friends, in today’s block post, we are sharing some important information filled with love for you.
दिल को छू जाने वाली शायरी
तुमसे आशिकी इस कदर होने लगी है
ये दीवानी तेरी धड़कन में खोने लगी है..!
तेरी जुल्फो पर मेरे
हाथो का पहरा है
मेरे दिल पर तेरी
मोहब्बत का गहरा है..!
तेरे दिल से मुझे मोहब्बत बेशुमार है
तुम्हे पाने की ख्वाहिश है
इस दिल में हजार है..!
जला के जो इश्क की
शमा रोशन किया सितारो
को दिल मिलते ही
रोशन किया जिंदगी को..!
अक्सर खुद को ढूंढने में
किसी से दिल लगा बैठे है..!
तुम रहती हो साथ तो
सब खूबसूरत लगता है
ये टूटा हुआ दिल भी
अब मुझे महल लगता है..!
इश्क तो अमीरो का
खिलौना है साहेब
हम गरीब खेल सके
इतनी हैसियत कहां..!
तुमसे मोहब्बत करने
की सजा और क्या होगी
तेरे बिना जिंदा हूं मैं अब तक
इससे ज्यादा और क्या होगी..!
क्या बताएं कि तुमसे
कितना इश्क करते हैं
यू समझिए जनाब
की तन्हाई से
ज्यादा तुम पर मरते है..!
खुदा का शुक्र है किउसने ख्वाब बना दिये
वरना तुम्हें देखने की हसरत तो रह ही जाती !
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है !
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ
अन कही बात को किस तरह सुना जाता है !
बहुत मुश्किल होता है
हँसकर दर्द बर्दाश्त करना !
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया !
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
ऐ जिंदगी तू सचमें बहुत ख़ूबसूरत है फिर
भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती !
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर बस
उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है !
परेशान न हो मै गममै नहीं हुं
सिर्फ मुस्कराने की आदत चली गई हैं
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ो का दम घुटता है
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते है !
सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में मैंने भी
तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए !
अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखन
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब शायद
मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !
दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे जबरदस्ती
के प्यार से अब मन थक चूका है !
बताओ कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे कि
जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा !
जिसके लिए तोड़ दी मैंने सारी सरहदें आज
उसी ने कह दिया कि जरा हद में रहा करो !
कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं !
मैं जो हर बात मान लेती थी कभी तुमको महबूब
समझकर कभी खुद को मजबूर समझकर !
वो तो मुस्कान थी कहीं खो गयी और
मैं जज्बात था कहीं बिखर गया !
हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है लगता है
उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है !
मुझे बेइंतहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है
अगर तुम चाहो तो मेरी सांसो की तलाशी ले लो..!
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश !
बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह बेपनाह
इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर !
फरेबी हूं जिद्दी हूँ और
पत्थर दिल का भी हूं
मासूमियत खो दी है
मैंने वफा करते- करते !
तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे
बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती !
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा !
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है!
खुद को वो चाहे लाख मुकम्मल समझे
लेकिन मेरे बिना वो मुझे अधूरा ही लगता है।
सबूतों की ज़रूरत पड़ रही है
यक़ीनन दूरियाँ अब बढ़ रही हैं !
जिनका मिलना मुकद्दर मे लिखा नही होता
उनसे मुहब्बत कसम से कमाल की होती है !
dil ko chu jane wali line
You have started falling in love so much
This addict is getting lost in your heartbeat..!
me on your julfo
hand guards
your on my heart
Love is deep..!
I have a lot of love from your heart
wish to have you
There are thousand in this heart..!
Jal ke jo love ki jal ke
Shama Roshan Kiya Stars
as soon as the heart
Illuminated life..!
often finding myself
Somebody’s heart is sitting..!
you live with
everything looks beautiful
this broken heart
Now I feel like a palace..!
love is rich
toy sir
we could play poor
Where is this status..!
to love you
and what will be the punishment
I’m still alive without you
What would be more than this..!
what to tell you
how much do you love
u understand man
from the loneliness of
More die on you..!
thank god he made a dream
Otherwise, the desire to see you would have remained!
The sky that floats so high
Forget it is visible from the ground!
He put his hand on the hand, then he knew
How is it heard?
it is very difficult
Laugh and bear the pain!
Can’t ask even if they want, they are afraid
Do not tell anywhere who gave you this right!
If you ask from my heart, even today you are mine
It is another matter that luck has cheated you!
oh life you are really very beautiful then
Even you don’t look good without her!
Life doesn’t stop without anyone
That person’s place is always left vacant!
don’t worry i’m not sad
The habit of smiling is gone
If I tell a lie, my words suffocate
To be honest, people get upset!
I had to get the punishment, in love I too
So many hearts were broken to get you!
Don’t take me away from your close ones
You are the only reason I have to live!
When you meet someone, keep a distance relationship
Those who are often tormented by the chest!
Animosity over everything
I didn’t love the job!
Distance is starting to feel good, now I am forced
Now the mind is tired of love!
tell me that my dreams are false
Whenever I saw you I saw you with me!
For which I broke all the boundaries today
He said that just stay in the limit!
someone will tell how to bury them
Those dreams that die in the heart!
I used to accept everything that you once loved
Considering yourself to be compelled!
That smile was lost somewhere and
I was feeling shattered somewhere!
Smoke is coming out of our heart today
He has burnt my dreams!
I have nothing but unrequited love
If you want, check my breath..!
books are just like me
Full of Alphas but Silent!
Won’t change the emotion like my dates
The desire to love will last a lifetime!
I am stubborn and
I am also stone hearted
innocence is lost
I do it!
You said you would ask me every evening
Have you changed or you do not have evening here!
Will go away leaving you on your condition
What is the value, time will teach you!
I have a place in a strange settlement
Where people meet, less peeping is more!
Whether he considers himself to be a million perfect
But without me he feels incomplete to me.
need evidence
Surely the distances are increasing now!
Whose meeting is not written in the fate
Love to them is amazing!