बहन भाई की शायरी | Brother Sister Shayari in Hindi

Brother Sister Shayari in Hindi

Brother Sister Shayari in Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप भाई बहन पर बने हुए शेरो-शायरियों का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने और उसके साथ ( Bhai Behan ) पर बने हुए शायरियों के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Brother Sister Shayari in HindiSagai Ki Shayari in Hindi

Also Read :- बचपन पर शायरी (Bachpan Shayari in Hindi)

The unique collection of, where you will be able to enjoy the shero-shayari made on brother and sister.

Hope you will like this information, in which we have also shared the images of poems made on Bhai Behan and with him.

Which you can easily download and post or share on your social media. So let’s start reading the article.

बहन भाई की शायरी 2022

ना कभी गिला, ना कभी शिकवा करता हूँ, तु सलामात रहे छोटे, बस खुदा से यही दुआ करता हूँ…!!

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा, अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा…!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…!!

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं…!!

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना, वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड प्यार, पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…!!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं…!!

हर बंधन से अटूट है वो रिश्ता, जिसे लोग भाई बहन का प्यार कहते हैं…!!

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है…!!

जिस बहन का नहीं है कोई भाई, हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई, और इज्जत कर हर बहन की, क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई…!!

फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में मेरी बहना हैं…!!

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,..!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है…!!

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना, आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना…!!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको…!!

जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही, लेकिन ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए…!!

बहन बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली, छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली…!!

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं, इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं…
जैसे नीद आँखे एक साथ होते है, वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है…!!

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती…!!

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है…!!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं…!!

भाई एक सपना है जो समय के साथ, सच्चा और मजबूत होता है…!!

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना, कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ, तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ, आज मैं सर को झुकाऊ…!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा, हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है…!!

मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा, सम्भालो ये अनमोल है सबसे…!!

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…!!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको…!!

कितना प्यारा कितना सुन्दर ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में, सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…!!

अक्सर याद आ जाता है वो बीता हुआ लम्हा, तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना…!!

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास, भगवान और खुदा पर आस्था, मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई आसान रास्ता…!!

ना कभी गिला, ना कभी शिकवा करता हूँ, तु सलामात रहे छोटे, बस खुदा से यही दुआ करता हूँ…!!

बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली…!!

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है, बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है…!!

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा, वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा…!!

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों, हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है…!!

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा, तब इस बात से जरुर घबराया होगा, कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा…!!

प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं…!!

भाई जितना भी तंग करे बहनो को, मगर बहनो की जान होते है भाई…!!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको…!!

Brother & Sister Shayari in Hindi

I never complain, I never complain, you stay safe little one, I just pray to God…!!

Who will tie a bandage on someone’s wound with love, if there are no sisters then who will tie Rakhi…!!

Sister’s love is not less than any prayer, even if she is far away, there is no sorrow, often relationships fade from distance, but the love of brother and sister never decreases…!!

I will give you every happiness of the world, I will fulfill every duty of being my brother…!!

Those childhood pranks, that playing on swings, that mother’s scolding, that father’s pampering, but one more thing which is special in all of these, that is the love of my dear sister…!!

There is a beautiful relationship between you and me, which is only guarded by happiness, this relationship should never be seen, because the most beloved sister of the world is mine…!!

That relation is unbreakable by every bond, which people call the love of brother and sister…!!

Today is a very special day, I have something for my sister, for her peace O sister, your brother is always around you…!!

The sister who does not have any brother, my wrist is present for her, and respect every sister, what difference does it make whether it is your own or a stranger…!!

Everyone says of flowers and stars, out of a thousand, I am my sister…!!

O Lord, may the effect of my prayers be so much, may my sister’s hem always be full of happiness,..!!
When no one is with you in the house, brother still stands with you…!!

My sister is sweeter than dew drops, My sister is more delicate than rose petals, She is a princess descended from the sky, To be honest, my sister is the darling of my eyes…!!

Talk about other’s sister as much as you can hear about your own sister…!!

It doesn’t matter if you don’t have a girlfriend who says dear, but there must be a sister who says oh hero…!!

If sister is elder then she will save from parents, if she is younger then she will hide behind our back…!!

Brothers and sisters grow far apart after growing up, everyone is so busy that they are forced to even meet…
Just like the sleepy eyes are together, similarly the relationship between brother and sister is also special…!!

There can be no better friend than a sister, and my sister there can be no better sister than you…!!

Happy is the sister who has her brother’s hand on her head, no matter what the circumstances, this relationship is always together…!!

There is a beautiful relationship between you and me, which is only guarded by happiness, this relationship should never be overlooked because the most beloved brother of the world is mine…!!

Brother is a dream which becomes truer and stronger with time…!!

O sister, how much love I have got from you, how can I tell this in two words, may you always be happy with this blessing, today I bow my head…!!

A beautiful relationship, yours and mine, which is only guarded by happiness, never lose sight of this relationship, because my sister is the most beloved of the world…!!

We had prayed to God to give me a lovely sister who is different from everyone, that God gave me a lovely sister and said, take care, she is the most precious…!!

The only difference between the love of brother and sister is that the one who makes you cry is a brother and the one who makes you cry herself is a sister…!!

Talk about other’s sister as much as you can hear about your own sister…!!

How lovely, how beautiful is this whole universe. In this universe, the loveliest is the love of brother and sister…!!

I often remember that past moment, calling me brother in your sweet voice, you used to wake me up for school, what should I do now, this is the song of life…!!

Have full faith in your brother, faith in God and God, no matter what the difficulties are, we will find an easy way out…!!

I never complain, I never complain, you stay safe little one, I just pray to God…!!

If you are big then you will save from parents, if you are small then you will hide behind our backs…!!

Whenever you get angry, it is good to celebrate, sister, every lie and excuse of yours seems to be true…!!

If your sister is with you then I will win the world, otherwise it will be difficult to walk even two steps…!!

No matter how big the brothers are in the house, there is definitely a Hitler sister in every house…!!

When God would have created the world, then he must have been worried about this, how will I take care of these girls, then he must have made brothers for all sisters…!!

This is also necessary in love, life is incomplete without the fight of sisters…!!

No matter how much the brother harasses the sisters, but the lives of the sisters are brothers…!!

Talk about other’s sister as much as you can hear about your own sister…!!

बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी

भाई बहन के दरमिया लड़ाई ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है…!!

केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है, जो पिता की तरह दन्त सकता है, माँ की तरह दुलार कर सकता है, दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है…!!

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन, नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन…!!

एक बहन के लिए उसका भाई हमेशा जरूरी होता है, फिर चाहे वो सागा हो या मुँह बोला…!!

जब एक बहन परेशान होती है, तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है…!!

राम को मिला जैसे लक्ष्मण बलराम को कृष्ण कन्हाई ऐसे ही इस जन्म में मुझे मिला हैं मेरा प्यारा छोटा भाई…!!

तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है, हर समय हम दोनो की बाते चलती है, सब न्योछावर मेरा तुम्हारी एक हंसी पर, तुम्हारे मुस्कराने से दिन ओर राते चलती है…!!

खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें, जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसका साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं…!!

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना, वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना…!!

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता, जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले…!!

मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं कभी मुझसे झगड़ती हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है…!!

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को, मगर बहनों के जान होते भाई…!!

प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है, बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है…!!

Leave a Comment