दोस्तों! सोशल मीडिया पर फोटोस डालना किसे नहीं पसंद और जब बात इंस्टाग्राम की आती है, तो सभी यहाँ अपनी पहचान बनाना चाहते है। इसलिए अच्छी से अच्छी पोस्ट डालते रहते है। पर क्या सिर्फ फोटो अपलोड करने से इंस्टाग्राम पर आपके फ़ालोवर बढ़ जाएंगे? बिल्कुल नहीं! इसके लिए आपको फ़ोटो के नीचे एक छोटा सा कैप्सन डालना चाहिए।
अगर आप Instagram पर डेलि अपनी फोटो पोस्ट करते है तो आपको Captions और Quotes की जरूरत पड़ती है। बिना कैप्सन के कोई भी इंस्टाग्राम पोस्ट अधूरी रहती है। इसलिए हम यहाँ आपके लिए कुछ बेहतरीन Hindi Captions for Instagram लेकर आए है, जिन्हे आप आसानी से कॉपी करके अपनी फोटो के कैप्सन में डाल सकते है।
Page Content-
- Caption for Instagram in Hindi
- Instagram Shayari in Hindi
- Cool Instagram Captions in Hindi
- Girls Instagram Captions in Hindi
- Attitude Caption for Instagram in Hindi
- Caption For Instagram Pics in Hindi
- Hindi Caption for Instagram Post
Caption For Instagram in Hindi
कुछ जज़्बात ऐसे होते है जो सिर्फ ख़ामोशीयां ही बयां कर सकती है।
ज़िंदगी में भले ही सच्चा प्यार ना मिले तो सही! मगर सच्चा यार जरूर चाहता हूँ!
इस चेहरे के मायने बहुत है👌, भले ही नाम छोटा हो मगर चाहने वाले💕 बहुत है!
चाहते तो है मासूम बने रहना ये दुनियाँ है कि #_समझदार किए जाती है।
कोशिश करता हूँ हर वक्त सच बोलूँ! पर लोगो को झूठ ज्यादा पसंद है॥
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता, और मुझे हर किसी से _फर्क भी नहीं पड़ता!
मेरा किरदार उस किताब सा है, अल्फ़ाजों से भरा हुआ लेकिन खामोश!
तस्वीरें कैद करने का शौक है हमारा! पता है क्यो? लोग बदल जाते है लेकिन तस्वीरें नहीं!
_उलझोगे नहीं तो #सुलझोगे कैसे❓ _बिखरोगे नहीं तो #निखरोगे कैसे❓
दिल💝 अगर साफ होगा तो हर गुनाह माफ होगा,👍
sabra kar mere bhai udhenge magar apne dam par!💪
ज़िंदगी एक आईना है तू मुस्कुरा😀 वो भी मुस्कुरा देगी!
बहुत सस्ता_ हूँ मैं कोई थोड़ा सा मीठा😇 बोलता है और मैं बीक जाता हूँ!
मिली है ज़िंदगी तो कुछ मकसद भी रखो सिर्फ साँसे लेकर वक्त बिताने को ज़िंदगी नहीं कहते!
किसी ने मूझसे पूछा इस दुनियाँ में कौन अपना है? मैंने कहा वक्त अगर अच्छा चल रहा हो तो सब अपने “वरना कोई नहीं!”
यह भी पढ़े→
Instagram Shayari in Hindi
आप जब Instagram पर फोटो डालते है तो बिना शायरी और कैप्सन के वह अधूरी लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट में Instagram Shayari लेकर आए है। इन्हे आप अपनी फोटो पोस्ट करते समय caption के रूप में उपयोग कर सकते है।
Instagram Attitude Shayari
#Attitude तो बचपन😎 से है हमारे अंदर,
जब पैदा हुए थे तो पूरे 2_साल तक
किसी से बात तक नहीं की थी😝
मेरी दोस्ती का फायदा उठाने वालों🖕,
याद रखना जिस दिन मैं अपनी अकड़💀 पर आ गया
तो तुम मेरी दोस्ती का नुकसान नहीं❌ उठा पाओगे!
Baap👨 se samne ayyasi our hamare samne
badmashi beta👶 bhul kar bhi mat kariyo❗❗❌
नाम @बदनाम हो इसकी चिंता_छोड़🤞 दी मैंने,
क्योकि जब गुनाह🔫 होगा उतने #_मशहूर भी तो होंगे हम!!!
दिल💕 आशिकों👩❤️💋👨 के पास होता है
बादशाह लोग #_जिगरा रखते है दोस्त!
जिनके शौक✈️ उड़ाने के होते है,
वो गिरने का #खौफ👽 नहीं रखते!❎
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्तों🐕 से भी नहीं करते लेकिन
रास्ते में 🐯शेर🐅 आ जाए तो उसे भी नहीं छोड़ते❌
भौकने वालों की फिक्र मैं नहीं❌ किया करता मैं जानता हूँ,
मेरे पालतू कुत्ते🐕 जरा से आवारा😈 हो गए है।
जिंहोने वक्त⏱️ देखकर साथ छोड़ा है उन्हे…🤜
वक्त⌚ आने पर हाथ_जोड़ने🙌 पर #मजबूर कर दूंगा!
तुम्हारी परख👈 से परे है $सख्सियत मेरी,
उन लोगो का हूँ मैं जो मेरी कदर समझ सके!👏
#value #instacaption
मेरे जैसे लोग कीमत💸 से नहीं❌
किश्मत👍🙏 से मिलते है😎😌
कुछ देर👈⌚ की खामोशी है ये,
देखना फिर कानों में शोर आयेगा
तुम्हारा तो वक्त⏱️ चल रहा है
मजे कर लो हमारा_दौर आएगा⏰
Instagram Post Shayari
आसान नहीं⚔️ है मुझे गिराना…मेरे दोस्त!
मैं चलना ही ठोकरों से सीखा है✌️
जी लो वो हर #लम्हा, बीत जाने से पहले
लौट कर सिर्फ यादें🥺आती है,वक्त नहीं❌
जहां गलती🙏 ना हो वहाँ झुको मत❌ और
जहां इज्जत👌 ना मिले वहाँ रुको🚶♂️ मत!!!
मेरी ख़मोशी बरकार है,🤫🤬
जवाब देने के लिए मौके☝️ का इंतेजार है।
फूल🌺 बनकर मुस्कुराने😊 का नाम है #जिंदगी,
हसकर😄 गम भुलाने का नाम है #जिंदगी,
मिलकर तो खुश😉 सभी हुआ करते है…
बिना मिले रिश्ते🤝 निभाने का नाम है #जिंदगी॥
जूझती रही…😬बिखरती रही…टूटती रही…😇
#_जिदंगी मेरी कुछ इस प्रकार निखरती🔊 रही।
अब समझ लिया करते है मीठे🍨 लफ्जो के पीछे की कड़वाहट🤢
जिदंगी का तजुर्बा😥 हो गया है थोड़ा-थोड़ा👌
देखा है #जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
तमाम__चेहरे दिखने लगे है अजीब से!💯☝️
तारीख✒️ हजार साल में बस इतनी सी बदली है!
पहले दौर पत्थर💎 का था अब लोग लोग पत्थर💎 के है।
कुछ हार गयी तक़दीर,
कुछ टूट गए सपने,
कुछ किया बर्बाद गैरों ने
कुछ भूल गए अपने!😵
पाँव के लड़खड़ाने पे तो सबकी नजर है,
सर पर कितना बोझ है ये कोई नहीं देखता!!
Life mein sara jhagda hi khwahiso ka hai,
na kisi ko gam chahiye
or na hi kisi ko kam chahiye!✌️👌
अगर काबिल_बनना है तो गिरना तो पड़ेगा दोस्त!
क्योकि #मीठा खाने का मजा मिर्ची😬 खाने के बाद ही आता है।
बड़ा वक्त⏱️ लगता है ये समझने में
कि उतना तो जीना भी नहीं है!
जितना मरे😬😑 जा रहे है॥
कौन कहता है कि #लाइफ बहुत चोटी है?
सच तो ये है कि $हम_जीना ही देर से सुरू करते है।
यह भी पढ़े→
Shayari Captions for Instagram
खूबसूरत😊 होना अच्छा है लेकिन
अच्छा होना बहुत #खूबसूरत है॥
ये हजार गम😣 मेरी फितरत नहीं बदल सकते
क्या करूँ मुझे आदत 😌😊मुस्कुराने की है…!
कौन कहता है? वक्त⏱️ बहोत तेज है,
कभी किसी का #_इंतज़ार करके देखो!
दिल जितना #टूटना💔 था टूट चुका है!
चिंता तो इस बात की है कि
अब कहीं दुनियाँ इसकी नफ़रत ना देख ले!!
छोटे नोट और छोटे लोग ही मुसीबत में
काम आते है #व्यवहार बनाएँ रखें!!!
#peaceup #captions
अगर कोई हमारी #जिंदगी में आ जाये तो!
हम जान देते है लेकिन जाने नहीं देते!!
फिर चाहे प्यार😍 हो या दोस्ती🤗
कीमत यहाँ इंसान की नहीं है यारों पैसा💸 हो तो प्यार भी सिद्दत से होता है॥
अच्छा ये है कि दिल❣️ सिर्फ सुनता है
बोलता तो 😳#कयामत हो जाती!
#लफ्जों का इस्तेमाल बड़ी हिफाजत👍 से कीजिये
जनाब! ये परवरिश का #बेहतरीन सबूत होते है।✌️
अन्य पोस्ट पढ़े→
- 100+ Sad Quotes in Hindi
- Facebook Captions in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes and Shayari
- Zindagi Quotes in Hindi
Cool Instagram Captions in Hindi
चाहने वाले तो बहुत है जरूरत है तो बस चाहत की…
कदर किरदार की होती है वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।
इस हसी के पीछे दर्द😢 छुपा है तुम्हें क्या पता ये दिल कितना दुखा है,,!
wo sochte hai thak gaya hai #parinda lekin abhi udan baki hai!
मोहब्बत तो बेवहज बदनाम है असली दर्द तो #Slow_Internet देता है!
#_ख्वाब सभी के मुकम्मल कहाँ हुए साहब कोई-ना-कोई दास्तां सभी की अधूरी रह जाती है।
Tooti kalam or dusro se #jalan khud ka bhagya likhne nahi deti!
हर मासूम चेहरे के पीछे एक नकाब होता है हर कोई थोड़ा-सा खराब होता है…।
चलो इस शहर से कहीं दूर घर बसाते है, यहाँ के लोग रास नहीं आ रहे हैं! इसलिए कहीं और जाते है।
तेज हवाओं में उडते हैं जो उन परिंदों के पर नहीं @हौसले मज़बूत होते हैं
आपकी #कीमत_ तब होती है जब आपकी जरूरत_ होती है!
परवाह करने वालों को ढूंढिए इस्तेमाल करने वाले तो आपको खुद ढूंढ लेंगे।
लोग आपको नहीं आपके अच्छे वक्त🕑 को एहमियत देते है
कौन है जिसमें कमी नहीं होती! आसमान💨 के पास भी तो जमी🌍 नहीं होती…!
Girls Instagram Caption in Hindi
जो एक बार मैं यूं मुस्कुरा😊 दूँ, फिर देखना ये वक्त🕒 और तुम दोनों पिघल जाओगे!!!
दिल💛 बहोत दूर की बात है मैं तो किसी को अपना #hotspot भी ना दूँ!😅
कभी #_टूट💔 कर बिखर जाओ तो बता देना मैं तुम्हें समेट_ कर कचरे वाले को दे दूँगी😎😂
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास”
हे जिंदगी…!✨
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”
है जिंदगी… !😊
ना शिकायत करो .ना कभी उदास हो.
जिंदा दिल से जीने का “अहसास”
हे जिंदगी…..!!😌🌸
ज़िंदगी को Deal करके नहीं Feel करके जियो…
कोशिश तो यहीं रहती है कि, कभी हमसे कोई रूठे ना… मगर नज़र अंदाज करने वालों को पलट कर हम कभी नहीं देखते…😊😊😁😁😁
Attitude Caption for Instagram in Hindi
हमसे जो जले, अपनी अकड़ को जेब में रख के चले!💯
पैसों का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा #नाम कमाया है कि वहाँ __Paisa नहीं मेरा नाम चलता है!
जो एक बार दिल से उतर गया फिर भाड़ में जाये वो कहीं भी गया🖕
वो गिना रहे थे _कमियाँ👉 हमारी, हमे उनकी पुरानी बातें याद आ रही थी👊💩
अगर हमारी #_सोच अच्छी होती है तो हमे सब अच्छा👌 नजर आता है।
Caption For Instagram Pics in Hindi
उनसे #_मोहब्बत भी कमाल की होती है, जिनका मिलना नशीब में नहीं होता॥
laaya kahan mujhko ye moh tera! raate naa ab meri na mera savera!!
#प्रेम के बस में तो सब है पर सब के बस में प्रेम नहीं!!!
मोहब्बत में हुस्न का क्या काम? रंग सांवला हो तो भी यार कातिल लगता है॥
यूं तो वो हमेशा रहता है दिल में ना जाने आज क्यूँ आँखों से बूंद-बूंद कर टपक पड़ा।
tinka main or samandar sa ye ishq💗
doobne ka dar or doobna hi ishq!
मैं किसी का गुस्सा👿 सहन नहीं करता था फिर एक दिन वो मिल गयी!😍😊
सारी दुनियाँ मुह फेर ले मुझसे तो कोई गम नहीं! लेकिन तेरा नजरें👀 चुराना❌ बर्दाश्त नहीं होता!!
tujhse naraz hokar tujhse hi baat karne man! ye dil ka silsila kabhi na samajh paaye ham…!
Hindi Captions For Instagram Post
ये दिल अब उठ सा गया है❎ इन बदलते लोगों से!
bas bharosha mat tootne dena! baaki ham sab kuch has ke sah lenge!!!
ये खुशी मेरी सुई सी थी, ना जाने कितनों को चुभ😑 गयी।
तेरी नाराजगी भी जायज है मेरे दोस्त मैं खुद से खुश नहीं हूँ आजकल!
इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के जिसमें उसे अपनों की जरूरत थी लेकिन कोई साथ नहीं था!
सोच को सच्चाई में बदलने का दम रखो हमेशा कामयाब होगे!
अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात क्यूंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात 😍 😉!!
इंसान एक , चेहरे हजार!🪶 ख्वाब एक , पहरे हजार .. !!❣❣
Nice shayari