हैलो दोस्तों! सभी के जीवन में ऐसे पल आते ही है जब उसके अपने लोग ही उसका दिल दुखते है। तब हम इमोशनल होने लग जाते है, हमारा दिल भावनाओं से भर जाता है। अगर आपका प्यार किसी ने दिल तोड़ा है तो यहाँ आपको Emotional Quote in Hindi दिये जा रहें है, इन्हे पढ़कर आप अपने टूटे दिल पर मरहम लगा सकते है। या Whatsapp, Facebook पर emotional status लगा सकते है।
इन भावनात्मक सुविचारों को पढ़कर आपको जीवन जीने की कला का पता चलेगा। ज़िंदगी में आने वाले भावुक पलों में संभलने के लिए शक्ति मिलेगी।
आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे:
- Life Emotional Quotes in Hindi
- Emotional Motivational Quotes Hindi
- Emotional Thoughts | भावनात्मक सुविचार
- Emotional Love Quotes in Hindi
Life Emotional Quotes in Hindi
लोग अक्सर कहते है कि कोई किसी का नहीं है! अफसोस तो ये है वो ये पूछना भूल जाते है खुद किसके है?
शीशा टूटकर बिखर जाये तो बेहतर है क्योकि ये दरारें ना जीने और ना मरने देती है!!
वक्त किसी का एक जैसा नहीं होता, उन्हे भी एक दिन रोना पड़ता है जो दूसरों को रुलाते है॥
ज़िंदगी में ख्वाहिशें कुछ-कुछ यू भी अधूरी रही… पहले उम्र नहीं थी, अब उम्र नहीं रही
– गुलजार
ये दुनियाँ कितनी अजीब है ना यहाँ कीमत इन दोनों की चुकानी पड़ती है- बोलने की भी और चुप रहने की भी!!
जब एक आशु भी गिरता था तो लोग हजार सवाल पूछते थे ए बचपन वापस आ मुझे फिर से खुलकर रोना है।
लोग जीतने ऑनलाइन होते जा रहें है रिश्ते उतने ऑफलाइन हो रहें है।
रिश्तों को जरा संभाल कर रखना अगर कहीं खो गए तो गूगल भी नहीं ढूंढ पाएगा।
कभी किसी की ज़िंदगी पूरी नहीं होती…क्योकि हमेशा यहाँ कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।
मुफ्त में नहीं सीखा गम में मुस्कराना, बदले में ज़िंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने..!
आजकल लोगो का आधा तो वक्त गैरों को इम्प्रेस और अपनों को इग्नोर करने में चला जाता है।
वक्त मिले तो अपने दिल को भी सेनेटाइज़ कर लिया करो क्योकि नफरत के वायरस यही जम्न लेते है।
न जाने क्यो सभी पास आकर दूर चले जाते है, हम अकेले थे और अकेले ही रह जाते है।
किताबों की अपनी #अहमियत है लेकिन जो सबक तो वही याद रहते है जो अपने और वक्त दे जाते है
यह भी पढ़े→
Emotional Motivational Quotes in Hindi
वक्त ने फसाया है पर परेशान नहीं हूँ!
छोटी-छोटी तकलीफ़ों से हार जाऊँ मैं वो इंसान नहीं हूँ!!
छोटी सी ज़िंदगी से गज़ब का सबक मिला रिस्ते सभी से रखो उम्मीद किसी से नहीं!!
जब आप खुद को तराशते हो तब ये दुनिया आपको तलाशती है।
रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते क्योकि लोग दूसरों की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते है।
बहुत रिश्ते निभा कर देखे हमने तब जाना माँ-बाप के अलावा इस दुनियाँ में कोई अपना नहीं है।
दर्द ढूंढ लेता है मुझे रोज किसी बहाने से लगता है वाकिफ हो गया मेरे ठिकाने से!
शिकायत करूँ भी तो किसके करूँ दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाले भी।
ये जो ख़ामोशी है बेवजह नहीं है कुछ दर्द है जिन्होने आवाज छिन ली है।
ए ज़िंदगी क्यो रुलाती है बार-बार हर किसी की किश्मत में चुप कराने वाले नहीं होते।
सोचा था ये गम छुपा लेंगे पर कमबक्त आँखों ने ही बगावत कर दी।
Emotional Thoughts in Hindi | भावनात्मक सुविचार
कुछ एहसास ऐसे भी होते है जिन्हे सिर्फ महसूस किया जाता है लिखा नहीं!
जब इंसान समझ जाता है कि साथ देने वाला कोई नहीं है तो वो अकेला जीना सीख जाता है।
निंदा उसी कि होती है जो जिंदा है मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।
हम भी मुस्कुराया करते थे बेपनाह जब देखा हमने खुद को एक पुरानी तशवीर में!
जो लोग तकलीफ़ें बयां नहीं कर पाते उन्हे गुस्सा सबसे ज्यादा है।
आजकल के रिश्तों की यही सच्चाई है कि हम जिसे याद करके रो रहे होते है वो दूसरों को खुश करने में लगे रहते है॥
खुश होना हो तो बेवजह हो जाइए जनाब क्योकि वजह आजकल महंगी हो गयी है।
“आपको अपनी अच्छाई पर इतना भरोशा होना चाहिए कि जो आपको खोएगा वो यकीनन रोएगा॥”
“परछाई से पूछा मैंने क्यों चलती हो मेरे साथ उसने कहा बता मेरे अलावा कौन है तेरे साथ!!”
सबसे बड़ी बेवफा तो ज़िंदगी है साहब कभी-भी धोखा दे सकती है।
हमको समझने वाले लोग आजकल कम ही मिलते है जो भी मिलता है समझा के चले जाता है।
कभी-कभी कोई हमे इतना बुरा कह जाता है कि हम खुद सोचने पर मजबूर हो जाते है क्या मैं सच में इतना बुरा हूँ?
कौन-किसका-कितना है ये तो वक्त ही बताता है… ओर वक्त सबका आता है।
जवाब हर बात का दिया जा सकता लेकिन जो जज़्बातों तो ना समझ पाये वो हमारी बातों को क्या समझेंगे!!!
समझने वालों तो हमारी खामोशी भी पढ़ लेते है ना समझने वाले हमारे जज़्बातों का भी मज़ाक बना देते है॥
आपका बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर होता है ये एक पल में अपने चाहने वालों के सर से नकाब हटा देता है।
Emotional Love Quotes in Hindi
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो ऐसी दुआ करो की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी ज़िंदगी भी॥
जितना दर्द किसी अपने की खामोशी देती है उतना दर्द मौत भी नहीं देती!
“दिल के दर्द कभी कम नहीं हुआ करते बस उनको सहने की आदत सी हो जाती है।”
बहुत अफसोस होता है
उस वक्त जब अपनी पसंद
कोई और चुरा लेता है
उन्हे पाने के ख्वाब हम देखते है
और हकीकत कोई और बना लेता है…
एक घुटन होने लगी है ,
इश्क़ जताते हुए!
मैं खुद भी रूठ गया हूँ,
तुम्हें मानते हुए!!
जब उनके हाथ पकड़ने की मजबूती ढीली हुई,
तब एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलते है।
कैसी मोहब्बत है तेरी महफिल में मिले तो अंजान कह दिया अकेले मिले तो जान कह दिया–!
“वो ढूंढ रहे थे हमें भूल जाने के तरीके, हमने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी।”
किसी का दिल दुखाना थमे हुए तालाब में पत्थर मारने जैसा होता है, ऊपर से दिखाई नहीं देता पर बहुत अंदर तक जाता है।
देखकर भी अनदेखा कर दिया उसने, बंद आँखों से पहचानने का कभी दावा किया था जिसने…
सारे खेल खेलना जनाब पर कभी किसी के दिल के साथ मत खेलना!
दर्द अपने लोग ही देते है वरना गैरों को क्या पता कि हमें तकलीफ किन बातों से होती है?
हम तो पहले से अकेले थे पर आज अपनों ने एहसास दिला दिया।
जरूरत पड़ने पर लोग हजार रिश्ते बना लेते है पर जरूरत पूरी हो जाने पर बने हुए रिश्तों से भी मुँह मोड लेते है।
एक किस्सा बनकर रह गए हम उनकी यादों में, जिसका कभी हम हिस्सा हुआ करते थे।
इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपनी आँखों में असुओं को कितनी देर रोक के रखा है।
यह भी पढ़े→
आखिरी शब्द:
अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि आप अपने आप कि भावनात्मक रूप से मजबूत बनाइये। ताकि आप ज़िंदगी के हर मोड़ पर सही फैसले ले सके। दोस्तों! हम उम्मीद करते है आप अपनी पसंद के भावनात्मक सुविचार(Emotional Quotes in Hindi) ढूंढ पाये होंगे। अगर आपको हमारा कंटैंट पसंद आया तो हमें कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं।