अब्दुल कलाम के अनमोल वचन
अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले सूर्य की तरह जलना होगा।
If you want to shine like a sun, first burn like a sun.
आपके सपने सच हो इससे पहले आपको सपने देखने होंगे।
You have to dream before your dreams can come true.
अपनी पहली जीत के बाद आराम मत करो क्योंकि यदि आप दूसरे बार असफल होते हैं, तो लोग यह कहने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि आपकी पहली जीत सिर्फ भाग्य थी।
Don’t take rest after your first victory because if you fail in second, more lips are waiting to say that your first victory was just luck.
छोटा लक्ष्य अपराध के जैसा है, इसलिए लक्ष्य बड़ा रखें।
Small aim is a crime, have great aim.
अपने मिशन में सफल होने के लिए आपको उसके प्रति समर्पित होना होगा।
To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.
उत्कृष्टता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, न कि कोई चमत्कार।
Excellence is a continuous process and not an accident.
सफलता के सुख को प्राप्त करने के लिए कठिनाइयों का होना बहुत आवश्यक है।
Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success.
बड़े सपने देखने वालों के सपने हमेशा पूरे होते है।
Great dreams of great dreamers are always transcended.
जो पूरे दिल से काम नहीं कर सकते वो आधी-अधूरी सफलता ही प्राप्त कर पाते है जो चारो तरफ कड़वाहट फैलाती है।
Those who cannot work with their hearts achieve but a hollow, half-hearted success that breeds bitterness all around.
यह साधारण सी बात है कि भगवान भी उन्ही कि मदद करता है जो कड़ी मेहनत करते है।
You see, God helps only people who work hard. That principle is very clear.
यह भी पढ़े→
- Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
- [BEST] Elon Musk Quotes in Hindi
- Bill Gates Quotes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
- Business Quotes in Hindi
- Success Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi By Abdul Kalam
कुछ भी नया करने से मत डरो, मत सोचो हार होगी हार कभी नहीं होती या तो जीत मिलती है है सीख!
सपना वो नहीं जो सोते समय देखा जाये, सपना तो वो है जो सोने ही ना दें!
आसानी से मिलने वाली चीज़ हमेशा नहीं रहती! और जो हमेशा रहती है वो आसानी से नहीं मिलती।
जिस दिन आपका सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, समझ लेना आप सफल हो गए।
भरोशा किश्मत पर नहीं, कड़ी मेहनत पर करना चाहिए।
इस देश के सबसे महान लोग, क्लास की लास्ट बेंच पर भी मिल सकते है।
हर एक तकलीफ एक सीख देती है और हर सीख इंसान को बदलती है।
अकेले चलना सीख लो क्योकि जरूरी नहीं जो आज आपके साथ है वो कल भी हो।
किसी को हरा देना बहुत आसान है पर किसी को जितना बेहद मुश्किल है।