यदि आप IT(इन्फॉर्मेशन टेक्नालाजी) सैक्टर से जुड़े हुए है और इस फील्ड में अच्छी जॉब चाहते है? या Software Development इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है? तो आपको अवश्य ही प्रोग्रामिंग नॉलेज होना बहुत जरूरी है। जब आप कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते है तो आप उसे सीखने में अपना बहुत समय और मेहनत लगाते है। तब आपको इस बारे में बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए कि क्या यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मार्केट में डिमांड है और कितनी popular है।
अगर आप नहीं जानते कि आपको कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहिए? तो आइये यहाँ मैं आपको 5 ऐसी programming languages के बारें में बताऊँगा तो 2021 में सबसे ज्यादा प्रचलित है। इन पांचों कोडिंग लैंग्वेज को सीख कर आप अपना करियर IT सैक्टर में स्टार्ट कर सकते है। मैं आपको इन 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताऊँ उससे पहले यह जान लीजिये कि यह लिस्ट हमने किस आधार पर बनाई है। अब 4 बिन्दुओ से आपको स्पष्ट हो गया हो जाएगा कि हमें इन कोडिंग लैंग्वेज को ही इस लिस्ट में क्यों रखा है?
- कौन सी programming language अभी सबसे ज्यादा डिमांड में है?
- आने वाले भविष्य में कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज प्रचलित हो सकती है?
- कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में बहुत आसान है?
- किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को software developers ज्यादा पसंद करते है?
आइये आपको उन 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कि तरफ ले चलते है जो 2021 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। और एक सॉफ्टवेर डेवलपर बनने के लिए आपको इन्हे जरूर सीखना चाहिए।
Python
हमारी इस सूची में सबसे ऊपर आती है Python Programming Language जो कि 2020 में डेवलपर्स द्वारा सबसे अधिक पसंद की गयी थी। Python का उपयोग AI(आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस), Machine Learning, मोबाइल एप्स डेव्लपमेंट, विडियो गेम्स आदि में किया जाता है। Python सीखने के लिए बहुत आसान कोडिंग लैंग्वेज है, इसका syntax बहुत डेवलपर फ्रेंडली है। यह जितनी आसान सीखने में उससे कई ज्यादा उसके उपयोग है। आने वाला दौर Artificial Intelligence का होने वाला है तो अगर आप 2021 में कोई कोडिंग लैंग्वेज सीखना ही चाहते है तो PYTHON से सुरुवात कर सकते है। इस सूची में इसको सबसे ऊपर रखे जाने के कुछ निम्न कारण है-
- इसके syntax को आसानी से पढ़ा एवं समझा जा सकता है।
- यह अलग-अलग libraries को सपोर्ट करती है।
- Easy to learn है और उतनी ही ज्यादा काम की।
- आसानी से अन्य languages के साथ integrate हो जाती है।
- यह बहुत Beginner Friendly है।
JavaScript
Stack Overflow के एक सर्वे के अनुसार JavaScript दुनियाँ में सबसे ज्यादा(लगभग 70%) उपयोग की जाने वाले Programming Language है। इसे सीखने में डेवलपर को बहुत मजा आता है क्योकि यह एक इंटेरेक्टिव प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यह समान्यतः HTML और CSS के साथ उपयोग की जाती है। यह वेब-पेज की गतिविधियों को कंट्रोल करती है। आजकल के सभी मॉडर्न वेब-ब्राउज़र इसे उपयोग करते है। इंडस्ट्री में जावास्क्रिप्ट के उपयोग- Game Development, Web Development, Mobile Apps Development,
JavaScript से web pages ज्यादा इंटेरेक्टिव बनाए जा सकते है। इसलिए वेब-डेव्लपमेंट में इस लैंग्वेज का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है। दुनिया भर की कम्यूनिटी और courses के द्वारा आज JavaScript को सिखाया जा रहा है, आप भी इसे आसानी से सीख सकते है। JavaScript सीखने के लिए हम आपको कुछ फ्री resources बताने जा रहे है इनका उपयोग करें-
SQL(Structured Query Language)
आप जब भी कोई प्रोग्राम लिखते है तो आपको उसके डाटा को manage करने के लिए एक ऐसी कोडिंग लैंग्वेज की आवश्यकता होती है जो डाटा को आसानी से fetch कर सके। SQL डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए अभी तक की सबसे अच्छी language है। इसका syntax सभी डेटाबेस मैनेजमेंट languages में आसानी से use किया जा सकता है। इसको RDBMS के लिए डिज़ाइन किया गया है अगर आप backend के लिए कोई language सीख सकते है तो उसके लिए SQL एक अच्छा विकल्प है। इसका syntax बहुत easy और पढ़ने योग्य है।
प्रोग्रामिंग इंडस्ट्री में लगभग आधा(54%) developers इसे आज भी उपयोग करते है। इसलिए यह दुनियाँ की तीसरी सबसे popular language मानी गयी है। Database पर होने वाले सारे operations SQL द्वारा ही हैंडल किया जाते है। सीखने के लिए फ्री sources-
JAVA
आप किसी भी इंडस्ट्री से क्यों ना हो आपने JAVA का नाम सुना ही होगा। बड़ी-बड़ी कंपनी में hiring के टाइम आपसे JAVA का नॉलेज होना बहुत आवश्यक हो गया है। Stackoverflow द्वारा JAVA को बीते 3 वर्षो में पाँचवी commonly उपयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज घोषित किया गया है। जब से JAVA को बनाया गया है तभी से ये developers के बीच बहुत चर्चित कोडिंग language रही है। बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आई और चली गयी फिर भी जावा को programmers बहुत पसंद करते है। JAVA एक object-oriented language और secure है जो इसे इतना पोपुलर बनाता है। JAVA की उपयोगिता→ GUI Development, Mobile Apps, Web-Based Applications, Internet of Things आदि। आज भी मार्केट में highest डिमांड वलयी प्रोग्रामिंग langauge में JAVA का नाम जरूर शामिल होता है।
अब बात है JAVA को सीखने की तो आपको इंटरनेट पर ढेरो फ्री लर्निंग सोर्स मिल जाएंगे जहां से आप इस टेक्नालाजी को सीख सकते है। उनमें से कुछ मैं आपको यहाँ दे रहा हूँ-
C & C++
कुछ लोगो का मानना है कि अब ये दोनों लैंग्वेज पुरानी हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है समय के साथ इनकी डेंन्द मार्केट में ज्यादा बड़ी है। क्योकि इनका structure सभी बड़ी-बड़ी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के स्ट्रक्चर को कवर कर लेता है। आप अगर एक अच्छे programmer बनना चाहते है तो मैं चाहूँगा कि आप C और C++ को अच्छे से पढ़े। यह आपके सारे fundamentals को strong कर देती है। 2020 में भी इन्हे टॉप 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सूची में रखा गया था। आज भी बढ़ी कंपनियाँ जैसे Adobe, Microsoft और Nvidia C/C++ के डिवैलपर्स को high सैलरी पर हायर करती है। भले ही 2021 में कैरियर के लिए ये languages उतनी अच्छी ना हो लेकिन मैं चाहता हूँ कि आप इन लैंग्वेज को पढ़े ताकि आपकी प्रोग्रामिंग कि जर्नी अच्छी हो सके। यहाँ आपको नीचे दी गयी लिंक्स पर जाकर फ्री में इन लैंग्वेज को सीख सकते है-
- Learn C(Programiz.com)
- C in One video with notes(CodeWithHarry-Youtube)
- C++ Tutorial: Learn with ease
तो ये थी 2021 में सबसे अच्छी 5 programming languages जिन्हे आपको जरूर सीखना चाहिए। इसके अलावा और भी पोपुलर languages है जैसे- GO, R, Swift, PHP, C# आदि। इनकी भी मार्केट डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन हमने आपको टॉप की 5 कोडिंग languages के बारें में यहाँ बताया है।
मुझे उम्मीद है अब आपके सारे प्रश्न स्पष्ट हो गए होंगे। अंत में मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आने वाले समय में technology का विकास जैसे-जैसे होगा और भी अच्छी-अच्छी programming language आएगी। इसलिए आप हमेशा सीखते रहिए और अपने करियर में apply करते जाइए। लर्निंग एक नॉन-स्टॉप प्रोसैस है इसलिए जितना आप सीखेंगे उतना आप निखरते जाएंगे।
अन्य पोस्ट पढ़े→