New Love Quotes in Hindi
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे है,
जब से वो सपनों में आने लगे है॥
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो,
साँसो में खुशबू बनकर बिखर जाते हो,
कुछ यूं चला है तेरे इश्क़ का जादू!
हम सोते है या जागते है नजर सिर्फ तुम आते हो।
उसका एक दीदार,👧
मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी ज़िंदगी को ज़िंदगी बना देता है॥
कौन सी डाल पर कौन आ बैठे क्या पता!
ये इश्क़ का पंछी है जनाब लिहाज-ए-उम्र नहीं किया करता॥
बिन तेरे मेरी हर खुसी अधूरी सी है,
फिर सोच तू मेरी लिए कितनी जरूरी है॥
हमेशा फिर्क रहती है तुम्हारी इसमें कोई शक नहीं!
मेरे सिवा तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं!
तेरे ख़यालों में ही बीत जाता है हर साल,
तेरी ही ख्वाहिशों से शुरू होता है मेरा नया साल!!
सच्ची मोहब्बत💕 वो नहीं जो फ्री टाइम में याद करें,
बल्कि वो है जो बिज़ि वक्त में भी आपके लिए टाइम🕒 निकाले!
कोई कहानी नहीं ज़िंदगी चाहिए! तुझसा नहीं सिर्फ तू चाहिए॥
तेरी खुशी के कई ठिकाने होंगे पर, मेरी मुस्कुराहटों की वजह सिर्फ तुम हो।
इन आँखों की गुश्ताखियाँ तो देखो,
तुम्हें देखने के बाद कुछ और देखने को राजी ही नहीं होती!
अपना खयाल रखा करो क्योकि मेरे पास तुम सा कोई नहीं है॥
यह भी पढ़े→
- 100+ Motivational Quotes in Hindi
- 100+ Sad Quotes in Hindi
- 50+ BEST Emotional Quotes in Hindi
- I Love You Shayari
- 100+ Gulzar Quotes and Shayari
Best Love Quotes in Hindi 2021
पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते है,
देखकर तश्विर तुम्हारी तुम्हें याद करते है।
तुमसे मिलने की तड़प दिल में कुछ यूं है
हर वक्त तुमसे मिलने की फरियाद करते है॥
अगर कोई आपकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द जान ले तो उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता!
Itna pyar krenge ki mere bina tumhe💑duniya ki har khusi feeki lagegi.💘💘
कुछ इस कदर प्यार है तुझसे की तुझे ख्वाब नहीं! हकीकत बनाना चाहता हूँ!!
अगर कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना…!
दो दिलों में एक जान बसती है हमारी…! 💑💖
जरूरी नहीं इश्क़ में बाहों💋 के सहारे ही मिले!❌❌
किसी को जी भरके महसूस करना भी सच्ची मोहब्बत💖 है।
दुनियाँ के लिए तुम एक इंसान हो…
पर सच बताऊँ तो तुम👉 मेरी जान हो।😍💋
तेरा नाम सुनकर हम अक्सर गुस्से😠 में भी मुस्कुरा😀 दिया करते है,
सोच तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो तुझसे कितनी होगी!!
उनकी नजर में कमाल की खासियत है👌
मैं नाराज रहता हूँ फिर भी चेहरे पर मुस्कान😁💕 आ जाती है।
कहाँ से लाऊं वो लब्ज👉 जो सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनियाँ देखे चाँद🌛 और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे💘॥
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
होठ तुम्हारा हो
और kiss😘 हमारा हो॥
ज़िंदगी में तुमसे बिछड़ना पड़े तो…
ये साँसे भी ले लेना तुम्हारे बाद ये किसी काम की नहीं❌!!
हमारे पास तो सिर्फ तुम्हारी यादें है😢💔ज़िंदगी उन्हे मुबारक जिनके पास तुम👫😭 हो!!