दोस्तों! मानो तो जिंदगी बहुत खूबसूरत है मानो तो बहुत कठिन भी है। पर जिसने जिंदगी को एक बार जान लिया वो हमेशा खुश रहता है। आप भी अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को अच्छे से समझ सके इसलिए हमने आपके लिए यहाँ 100 से भी ज्यादा ज़िंदगी पर बेहतरीन कोट्स और शायरियाँ(Zindagi Quotes in Hindi) लेकर आयें है।
Quotes on Zindagi in Hindi
ए-ज़िंदगी चल आज नई सुरुवात करते है,
जो उम्मीद दूसरों से की थी वो आज खुद से करते है॥
“जिंदगी में ख्वाब, ख्वाहिशें और लोग कम हो तो ही अच्छा होता है।”
ज़िंदगी के बारें में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योकि जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा ही होगा।
माना किसी के जाने से जिंदगी रुक नहीं जाती! लेकिन याद रखना उसकी कमी हमेशा रहती है।
अजीब है ये लोग एक गिरते हुए तारें से उड़ने की ख्वाहिशें मांगा करते है॥
इंसान की ये अजीब फितरत है,
प्यार ना मिले तो सब्र नहीं करते!!!
और मिल जाये तो कद्र नहीं करते!!!
हर कोई मुझे ज़िंदगी जीने का तरीका बताता है, अब उन्हे कैसे समझाऊँ कुछ ख्वाब अधूरे है वरना जीना मुझे भी आता है॥
जब हम अपने तरीके से जीने लगते है, तो अपनों को भी खटकने लगते है॥
ज़िंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनना चाहते है या खिलौना!!!!
Zindagi Motivational Quotes in Hindi
“ज़िंदगी के हाल स्टेशन कि तरह हो गए है लोग बहुत है लेकिन अपना कोई नहीं”
इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी क्यो ना हो! जीवन का असली आनंद मानसिक स्थिति ठीक होने पर आता है॥
“इस कर्मभूमि में श्रम सभी को करना है! लकीरें तो भगवान देता है, रंग हमें ही भरना है”
इस ज़िंदगी में एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है कि एक दिन मरना ही है।
पत्थर में एक कमी है कि वो कभी पिघलता नहीं लेकिन एक खूबी भी है कि वो आजकल के लोगो कि तरह बदलता नहीं!!!
खाना खाते वक्त रब से दुआ करना कि जिनके खेतों से खाना आया है उनके बच्चे कभी भूके ना रहे!!!
समय और समझ हर साथ में किश्मत वालों को को आती है, क्योकि जब समय होता है समझ नहीं आती! और जब तक समझ आती है तब समय निकल चुका होता है।
अगर दुनियाँ को कुछ और लगे और तुम्हें कुछ और! तो खुद को गलत नहीं! दुनियाँ से अलग समझना!
यह भी पढ़े→
- Emotional Quotes in Hindi
- 100+ Sad Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes and Shayari
- BEST Love Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
Sad Zindagi Quotes Hindi
कभी मत पूछना जिंदगी खुशी कब देती है!
क्योकि ज़िंदगी से सिकायतें तो उन्हे भी रहती है,
जिन्हे ज़िंदगी सब कुछ देती है॥
जब हम खुद को समझने लगते है ना तो फर्क नहीं पड़ता दूसरे क्या कहते है!!!
ज़िंदगी में सबसे ज्यादा प्यार आपको वो करता है जो आपको पीठ पीछे भी सम्मान दें।
इन किताबों की भी अपनी अहमियत है लेकिन सबक वही याद रहते है जो ज़िंदगी दे जाती है।
जीवन में रिश्ता कोई भी हो वफादार होना चाहिए जनाब!
जब समय करवट बदलता है ना तो बाज़ियाँ नहीं! जिंदगियाँ बदलती है।
एक तीर को पीछे की तरफ खींचकर आगे छोड़ा जाता है उसी प्रकार ज़िंदगी में मुसीबतें आपको पीछे की ओर खींचती है तो समझ जाइए आपको सही दिशा में छोड़ा जा रहा है।
ज़िंदगी में एक उसूल रखो सीधा बोलो और सच बोलो जो अपने होंगे समझ जाएंगे! जो नाम के होंगे दूर हो जाएंगे।
बड़ी रंगीन है ये ज़िंदगी यहाँ हर कोई अपना रंग दिखा ही देता है।
हसते रहोगे तो दुनियाँ साथ है वरना आसुओं को तो आँखों में भी जगह नहीं मिलती!!
ज़िंदगी पर शायरी | Zindagi Shayari
ज़िंदगी ने मेरे मर्ज का
कुछ ऐसा इलाज बताया
वक्त को दवा कहा और
ख़्वाहिशों से परहेज़ सुनाया!
ज़िंदगी में सबसे बड़ी हार-
आपकी वजह से किसी की आँखों में आँसू।
ज़िंदगी की सबसे बड़ी जीत-
आपके लिए किसी की आँखों में आँसू।
“हर रोज गिर-गिर कर भी मुकम्मल खड़े है
देख ले ए-ज़िंदगी मेरे हौंसले तुझसे बड़े है।”
ये चंद दिन की दुनियाँ है ए गालीब,
यहाँ पलकों पर बिताया है
नजरों से गिरने के लिए!!
ज़िंदगी में एक बात तय है
कि तह कुछ भी नहीं है!!!
यह भी पढ़े→
- मोटिवेशनल कोट्स हिन्दी में।
- Success Quotes in Hindi
- Business Quotes in Hindi
- Network Marketing Quotes in Hindi
- Struggle Motivational Quotes in Hindi
ए-ज़िंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर
या तू मुझे तराशने कि कोशिश में है!
“माना ज़िंदगी सता रही है
लेकिन आगे कैसे जीना है
ये भी बता रही है।”
कुछ लोग डूबे हुए है जहर में लेकिन पी नहीं रहें है,
कुछ लोग Zindgi को सह रहें है जी नहीं रहें है॥
सुना भी कुछ नहीं! कहा भी कुछ नहीं!
लेकिन ज़िंदगी कि कश्मकश में कुछ ऐसे बिखरें है कि
टूटा भी कुछ नहीं! और बचा भी कुछ नहीं!
Zindagi Quotes in Hindi English
Itni badsalooki na kar A-zindagi
kon sa ham yahan baar-baar aane wale hai?
__
इतनी बदसलूकी ना कर ए-ज़िंदगी
कौन सा हम यहाँ बार-बार आने वाले है?
फुरसत से करेंगे तुझसे हिसाब ए-ज़िंदगी!
अभी तो उलझे हुए है खुद को सुलझाने में॥
__
Fursat se karenge tujhse hisaab e-zindagi…!
abhi ulajhe hue hai khud ko suljhane mein.
जख्म कहाँ कहाँ से मिले है इसे छोड़ ए-ज़िंदगी
ये बता सफर कितना बाकी है?
__
Jakhm kahan-kahan se mile hai
ye chod e-zindgi..!
ye bata safar kitna baaki hai?
Gulzar Quotes on Zindgi in Hindi
पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस इतना ही होता है
ज़िंदगी का सफर!
मेरी जेब में छेद क्या हो गया
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिरने लगे!
ज़िंदगी के इस जज्बे को सलाम है पता है कि
मंजिल मौत है फिर भी दौड़े जा रही है!
भटकते-भटकते मंजिल मिल ही जानी है!
गुमराह तो वो लोग है जो घर से निकले है।
कीमती है सिक्के ईमान सस्ता है
साहब
यहाँ रिश्तों का मतलब ही
मतलब का रिश्ता है॥