सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलजार साहब एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म डायरेक्टर, गीत लेखक, प्रसिद्ध शायर और कवि है। इन्होने हिन्दी सिनेमा के लिए बहुत अच्छे गीत लिखे। गुलजार अकेले ऐसे गीतकार थे जिन्होने पुराने हिन्दी सिनेमा से लेकर आधुनिक हिन्दी सिनेमा को अच्छे से परखा है।
गुलजार के द्वारा लिखी गयी शायरियाँ और कोट्स आज हम सबके बीच बहुत प्रसिद्ध है। गुलजार की यादों को याद करते हुए, हम इस पोस्ट में Gulzar quotes in Hindi और Gulzar Shayari पढ़ने वाले है।
इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे→
- Gulzar Life Quotes in Hindi
- Gulzar Motivational Quotes in Hindi
- Gulzar Love Shayari in Hindi
- Gulzar Sad Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes on Relationship
Gulzar Life Quotes in Hindi/Gulzar Quotes on Zindagi
ख्वाहिशें कुछ यूं अधूरी रही
पहले उम्र नहीं थी! अब उम्र नहीं रही।
बहुत अंदर तक जला देती है वो सिकायतें जो बयां नहीं होती।
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
किसी के लिए भी खुली-किताब मत बनना,
टाइमपास का दौर है साहब पढ़कर फेंक दिये जाओगे।
कुछ लोग पिघलकर मोम कि तरह रिश्ते निभाते है।
और कुछ लोग आग बनकर उन्ही को जलाते है॥
“शब्र करो जिसके तुम काबिल हो, वो हर चीज़ तुम्हें ज़िंदगी जरूर देगी।”
ये दुनियाँ मतलबी है कोई खास नहीं होता,
जब आती है मुसीबत कोई पास नहीं होता।
“ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे, मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो।”
चाहता हूँ मासूम बने रहना पर ये ज़िंदगी है कि समझदार किए जाती है।
उस इंसान को कोई बदल नहीं सकता, जिसको अपनी ही गलती नजर नहीं आती!
ज़िंदगी की लंबाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है।
“क्या जमाना आ गया है, बात अगर जरूरत की हो तो,
हर शक्स की ज़बान मीठी हो जाती है।”
कितना अजीब फलसफ़ा है इस ज़िंदगी का,
यहाँ दूरियाँ सिखाती है नज़दीकियों के मायने।
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते है।
जिन लोगो की हसी खूबसूरत होती है,
याद रखना उनके जख्म बहोत गहरे होते है॥
किसी को पाने के लिए अगर खुद को खोना पड़े,
तो उस शक्स को खोने में ही भलाई है।
यह भी पढ़े→
Gulzar Motivational Quotes in Hindi
“मिलता तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में पर हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका!!”
मुकाम वो चाहिए कि जिस दिन भी हारू, जीतने वालों से ज्यादा चर्चे हो मेरी हार के।
-गुलज़ार
ख्वाबों के पीछे ज़िंदगी उलझा ली इतनी कि हकीकत में रहने का सलिका ही भूल गए हम॥
याद रखो सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम्हें ही करना है, ना लोग तुम्हारे साथ होंगे और ना हालत!
मंज़िले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है अब देखते है कल क्या हो ये हौसले भी जिद्दी है।
हजारों उलझने है राहों में, और कोशिशें बेहिसाब!
इसी का नाम है ज़िंदगी, बस चलते रहिए जनाब॥
ख्वाब टूटे है मगर हौसलें तो जिंदा है, हम तो वो शक्स है जिनके सामने मुश्किलें भी शर्मिंदा है॥
ना जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा, इम्तिहान कड़क लेता है और हारने भी नहीं देता।
हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है, ए-ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है।
उम्र जाया कर दी लोगो ने दूसरे के नुस्के निकालते-निकालते इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते हो जाते।
“ज़िंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर, या तू मुझे तराशने की कोशिश में है”
जीतने के बाद तो सारी दुनियाँ गले लगाती है, हारने के बाद जो गले लगाए वही अपना होता है॥
मंजिलों से गुमराह भी कर देते है कुछ लोग, हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…
Gulzar Love Shayari in Hindi
“फ़र्क तो है दोस्ती और मोहब्बत में
बरसों बाद मिलने पर
मोहब्बत नजरें चुरा लेती है
और दोस्ती गले लगा लेती है।”
होने लगा है हिसाब नफे और नुकसान का
मासूम सी मोहब्बत व्यापार हो गयी है।
बड़ी तसल्ली से देखा है आज मैंने उसे…
अगर आज नींद नहीं आई तो कोई बात नहीं!
किसी ने मुझसे कहा कि तुम बहोत अच्छे हो,
मैंने भी उससे कहा बस यही तो खराबी है।
साइकिल पहचानती थी मोहब्बत की राहें, चैन उतरती थी उसके मोहल्ले में।
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत💕तो इशारों में ही सिमट जाती है॥
तेरे प्यार की हिफाज़त कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा नजरें झुका ली मैंने॥
ना चाहते हुए भी किसी को छोड़ना पड़ता है,
कुछ मजबुरियाँ मोहब्बत से ज्यादा गहरी होती है।
जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीदें!
और जितनी ज्यादा उम्मीदें उतनी गहरी चोट॥
यह भी पढ़े→
- Motivational Quotes in Hindi
- Struggle Quotes in Hindi
- Success Quotes in Hindi
- 100+ Zindagi Quotes in Hindi
जरूरी हो गया दर्द में मुस्कुराते रहना!
क्योकि इस हालत में लोग सवाल बहुत करते है।
“भले ही किसी गैर की जागीर थी वो पर मेरे ख्वाबों की भी तशवीर थी वो मुझे मिलती तो कैसे मिलती किसी ओर के हिस्से की तकदीर थी वो…”
किसी की यादों में जलकर एहसास हुआ कि
हर आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता!
कभी-कभई लगता है वो बचपन ही ठीक था दाँत टूटते थे मगर दिल नहीं!!
पहली मोहब्बत लोगो को सीखा देती है,
कि दूसरी मोहब्बत करो तो हद में रहकर करना।
इस एक तरफा इश्क़ का कुछ तो स्वाद होगा, मुझे सब कुछ याद है तो तुझे भी तो कुछ याद होगा।
Gulzar Sad Quotes in Hindi
“वो लोग वक्त के साथ बदल जाया करते है, जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाये!”
“झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाना मगर हर दफ़ा अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाना।”
कभी-कभी तनहाई भी बहुत सूकुन देती है, जब हमारे पास कुछ नहीं होता खोने के लिए।
जब भी ये दिल उदास-उदास होता है,
जाने कौन आस-पास होता है!
कोई वादा नहीं किया लेकिन,
क्यो तेरा इंतज़ार रहता है॥
याद रखना वही इंसान तुम्हारी परवाह करता है जो तुम्हारी खामोशी को समझता है।
ज़िंदगी में कुछ रिश्ते ऐसे भी बन जाते है जिन्हे हम समझते तो है मगर समझना नहीं चाहते!
तुझसे नाराज होकर
तुझसे ही बात करने का मन,
ये दिल का सिलसिला कभी भी
ना समझ पाए हम।
आज मुझे बचपन का टूटा हुआ खिलौना मिला उसने मुझे तब भी रुलाया था और अब भी।
परेशा है इस बात पर वो कि उन्हे कोई समझ नहीं पाया, जरा सोच कर देखो तुमने कितनों को समझ लिया॥
दिल तो रोज कहता है मुझे सहारा चाहिए, फिर दिमाग कहता है क्यो तुझे धोखा दोबारा चाहिए॥
Gulzar Quotes on Relationship
तुमने तो कहा था हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा, तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती!!
किसी ने तो मांगा होगा मुझे अपनी दुआ में, मिला दे मुझे उसी से ए खुदा, थक गया हूँ अब लोगो के दोहरे चेहरों से।
खैर मंजिल तो ना मिली, लेकिन सफर बहोत खूबसूरत था उसके साथ।
“खामोशियाँ बोल देती है जिनकी बातें नहीं होती! इश्क़ उनका भी कायम रहता है जिनकी मुलाकातें नहीं होती।”
इस कदर जो
आपको हँसा रहा हूँ में,
ना समझना कोई
रिश्ता निभा रहा हूँ में,
स्वार्थ है मेरा और स्वार्थी हूँ मैं
अर्थी के पीछे चलने वालों की
तादाद बढ़ा रहा हूँ मैं…