जिदंगी एक बहुत खूबसूरत सफर है, इसमे हमेशा हमें आगे बढ़ते जाना है। यह सफर हमेशा एक जैसा नहीं होता उतार-चड़ाव आते रहते है। सभी अच्छे-बुरे अनुभवों से सीखते रहना और जीवन में प्रगति करते जाना हमारा काम है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है Best Life Quotes in Hindi जो आपको अपनी ज़िंदगी को समझने में मदद करेंगे।
Truth of Life Quotes in Hindi
कई बार आप बिना कुछ किए ही गलत बन जाते है क्योकि आप वैसा नहीं करते जैसा लोग चाहते है।
हर कोई मुझे ज़िंदगी जीने का तरीका बताता है, अब उन्हे कैसे बताऊँ कुछ ख्वाब अधूरे है वरना जीना मुझे भी आता है।
टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपनों ने मार दिया वरना खुशियाँ भी हमसे मुस्कुराना सीखने आया करती थी।
ये ज़िंदगी कभी पूरी नहीं होती है इंसान हमेशा कुछ पाने के लीए कुछ खोता रहता है॥
इंसानियत मरती जा रही है और दुनियाँ में लोग जीना चाहते है।
ए ज़िंदगी तेरे जज्बे को सलाम पता है कि मंजिल मौत है फिर भी दौड़े जा रही है।
स्टेशन की जैसी हो गयी है ज़िंदगी लोग तो बहोत है पर कोई अपना नहीं है!
ज़िंदगी में सारे ख्वाब तो मीठे देखे थे न जाने आँखों का पानी खारा कैसे हो गया।
रिश्तों को जिंदा रखने के लिए कभी अंधा, बेहरा और कभी गूंगा बनना पड़ता है।
जख्म कहाँ-कहाँ से मिले है इन बातों को छोड़ ज़िंदगी तू ये बता सफर कितना बाकी है।
जो उलझेगा नहीं वो सुलझेगा कैसे और जो बिखरेगा नहीं निखरेगा कैसे?
इंसान कितना नासमझ है जानवर कहो तो नाराज हो जाता है शेर कहो तो खुश हो जाता है।
कई बार ज़िंदगी में वो कर्ज भी चुकाने पड़ते है जो कभी लिए ही नहीं!
उम्र ने जब तलाशी ली,
जो लम्हे मिले कुछ गम के थे,
कुछ नम से थे, कुछ टूटे थे,
पर जो सलामत मिले… वो बचपन के थे।
ज़िंदगी एक आईना है तू मुस्कुरा तो वो भी मुस्कुराने लगेगी।
ये कलयुग है यहाँ झूठे को स्वीकार और सच्चे का शिकार किया जाता है।
यह भी पढ़े→
- Network Marketing Quotes in Hindi
- Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
- 100+ Motivational Quotes in Hindi
- [Best] Success Quotes in Hindi
- Best 25 Personality Quotes in Hindi
- 100+ गुलजार साहब की शायरियाँ
Motivational Life Quotes in Hindi
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने अपनी ज़िंदगी में कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की!
हर बड़ी सफलता के पीछे कई रातों की कड़ी मेहनत और लगन होती है।
अगर आप ऐसे वक्त में मुस्कुरा सकते हो जिसमें आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो यकीन मानो आपको कोई तोड़ नहीं सकता!!
जीवन के खेल में घायल हर एक परिंदा है मगर जो उड़ सका वही जिंदा है।